Bihar Board 12th Result 2024 Declared Highlights Bseb Inter Result Today At Biharboardonline Check Here From Direct Link – Bihar Board 12th Result 2024 Declared Highlights : बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित, 87.21 प्रतिशत स्टूडेंट पास Direct Link चेक करें
[ad_1]

Bihar Board 12th Result 2024 Live: बिहारा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित
BSEB Bihar Board 12th Result 2024 Live:बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज यानी 23 मार्च को घोषित कर दिया गया है. जिन छात्रों ने बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वबेसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और रोल कोड का इस्तेमाल करना होगा. इस वर्ष इंटर का रिजल्ट कुल 87.21 फीसदी रहा है. बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय की थ्योरी में कुल 30% अकों और प्रत्येक विषय की प्रैक्टिकल परीक्षा में कुल 40% अंकों की जरूरत होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बोर्ड के पटना स्थित मुख्य सभागार में रिजल्ट दोपहर डेढ़ बजे जारी किया है.
श्री आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 का परीक्षाफल जारी करते हुए।#BSEB#BiharBoard#Bihar#Inter_Result_2024#BiharBoardResultpic.twitter.com/4Z9NjdvxJY
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 23, 2024
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परिणाम 2024 को चेक करने के लिए छात्रों को अपना बीएसईबी 12वीं रोल कोड और रोल नंबर का प्रयोग करना होगा. बोर्ड महत्वपूर्ण आंकड़ों के साथ टॉपर्स के नाम, छात्रों की संख्या, अनुपस्थित रहने वाले छात्र, कुल उत्तीर्ण प्रतिशत और जिलेवार परिणाम भी जारी करेगा. साथ ही, बीएसईबी उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन और कंपार्टमेंटल परीक्षाओं की तारीखों की भी जानकारी साझा करेगा.
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट इन वेबसाइटों पर
biharboardonline.bihar.gov.in
seniorsecondary.biharboardonline.com
results.biharboardonline.com
Bihar Board 12th Result 2024 Highlights:
बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा में अनुपस्थित रहे छात्रों के लिए बोर्ड द्वारा स्पेशल परीक्षा का आयोजन किया जाता है. अभी तक बिहार बोर्ड कंपार्टमेंट और स्पेशल परीक्षा साथ साथ करवाता आ रहा है, लेकिन इस बार कंपार्टमेंट और स्पेशल परीक्षा अलग-अलग होंगी. स्पेशल परीक्षा देने वाले छात्रों के सर्टिफिकेट पर कंपार्टमेंटल नहीं लिखा होगा.
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में एक बार फिर से लड़कियों ने बाजी मारी है. इस बार इंटर रिजल्ट में 88.84 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.69 फीसदी रहा है. इस साल बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा 13 लाख छात्र-छात्राओं ने दी है, जिसमें से 11 लाख 26 हजार 439 बच्चे पास हुए हैं. इसमें 5 लाख 52 हजार 738 लड़कियां और पांच लाख 73 हजार 656 लड़के हैं. कुल 87.21 फीसदी बच्चों में 88.84 फीसदी लड़कियां और 85.69 फीसदी फीसदी लड़के पास हुए हैं.
श्री आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 का परीक्षाफल जारी करते हुए।https://t.co/QSeR8IgRVZ
– Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 23, 2024
इस बास बिहार बोर्ड इटर की कॉमर्स विषय की परीक्षा 1 लाख 33 हजार 20 छात्राओं ने दी थी, जिसमें से 12 हजार 909 छात्रा पास हुई हैं. कॉमर्स में लड़कियों का पास प्रतिशत 96. 91 रहा है. परीक्षा में करीब 26,338 लड़कों ने भाग लिया था जिसमें से 24 हजार 720 छात्र पास हुआ हैं. कॉर्मस विषय में लड़कों का पास प्रतिशत 93.86 रहा है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बोर्ड के पटना स्थित मुख्य सभागार में रिजल्ट दोपहर डेढ़ बजे जारी किया है. बिहार बोर्ड 12वीं में ओवरऑल 87.21% छात्र पास हुए हैं. अध्यक्ष ने बताया कि इस साल का पास प्रतिशत पिछले पांच साल से बेहतर रहा है.
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में कॉमर्स साइड में प्रिया कुमार ने 478 मार्क्स (95.60 फीसदी) मार्क्स के साथ टॉप किया है. लिस्ट यहां देखें-
रैंक छात्र कुल मार्क्स
1. प्रिया कुमारी 478
2. सौरभ कुमार 470
3. गुलशन कुमार 469
3. कुणाल कुमार 469
4. सुजाता कुमारी 468
4. साक्षी कुमारी 468
5. धर्मवीर कुमार 467
5. दिपाली कुमारी 467
सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर’Check Bihar Board Intermediate Result 2024′ लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
अब स्टूडेंट अपना रोल नंबर या रोल कोड और पासवर्ड दर्ज करें.
इसके बाद ‘View’ बटन पर क्लिक करें.
ऐसा करने के साथ बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर खुल जाएगा.
अब यहां से अपना रिजल्ट चेक करें.
बिहार बोर्ड 12वीं के साइंस रिजल्ट की बात करें तो इसमें टॉप 5 में 11 विद्यार्थी, आर्ट में 5 और कॉमर्स में टॉप 5 में 8 स्टूडेंट हैं. बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट कुल 87.21 फीसदी रहा. साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 87.7 फीसदी, कॉमर्स का रिजल्ट 94.88 फीसदी और आर्ट्स का रिजल्ट 86.15 फीसदी रहा है.
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में आर्ट्स स्ट्रीम में तुषार कुमार ने 482 मार्क्स (96.40 फीसदी) मार्क्स के साथ टॉप किया है. दूसरे नंबर पर निशि सिन्हा रही है, उन्हें 473 नंबर मिले हैं. वहीं कुमार निशांत 469 नंबरों के साथ तीसरे नंबर पर और चौथे नंबर पर अभिलाषा कुमारी रही है, उन्हें 468 नंबर मिले हैं.
रैंक छात्र कुल मार्क्स
1. मृत्युंजय कुमार 481
2. सिमरन गुप्ता 477
2. वरुण कुमार 477
3. प्रिंस कुमार 476
4. आकृति कुमारी 475
4. राजा कुमार 475
4. साना कुमारी 475
4. प्रज्ञा कुमारी 474
5. अनुष्का गुप्ता 474
5. अंकिता कुमारी 474
5. प्रिंस राज 474
छात्र बिहार बोर्ड 12वीं परिणाम 2024 को आधिकारिक वेबसाइट http://results.biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं.
बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा में साइंस का रिजल्ट 87.7 फीसदी, कॉमर्स का रिजल्ट 94.88 फीसदी और आर्ट्स का रिजल्ट 86.15 फीसदी रहा है.
इस वर्ष इंटर का रिजल्ट कुल 87.21 फीसदी रहा है. साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 87.7 फीसदी, कॉमर्स का रिजल्ट 94.88 फीसदी और आर्ट्स का रिजल्ट 86.15 फीसदी रहा है.
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है. इस बार बिहार इंटर परीक्षा का रिजल्ट कुल 87.21 फीसदी रहा है.
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज जारी किया जा रहा है. इस साल 13 लाख बच्चों ने बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा दी है.
[ad_2]
Source link