Bigg Boss OTT 2 Updates Pooja Bhatt Really Hidden Her Mobile Videos Viral On Social Media
[ad_1]

क्या बिग बॉस ओटीटी में पूजा भट्ट के पास है मोबाइल फोन?
नई दिल्ली:
बिग बॉस के अब तक के सीजन्स की तरह ही बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन में भी हर दिन कुछ नए खुलासे और धमाके हो रहे हैं. लेकिन इस बार जो हुआ है वैसा शायद बिग बॉस के अबतक के इतिहास में नहीं हुआ होगा. इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज सामने आ रहे हैं, जिन्हें शेयर कर ये दावा किया जा रहा है कि पूजा भट्ट बिग बॉस के घर के अंदर फोन का इस्तेमाल कर रही हैं, जो इस घर में अलाउड नहीं है. इन वीडियो के साथ बिग बॉस फैन्स दावा कर रहे हैं कि पूजा घर में मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रही हैं.
यह भी पढ़ें
#ElvishYadav exposes #BiggBossOtt2 once again!#PoojaBhatt has phone in the house, has she gets a Memo everyday.@BiggBoss_Tak@RealMaxtern@ShudhManoranjan@manupanjabim3@NeonMan_01pic.twitter.com/wGcy1lALmm
— ????????????????????????????ᵀᵉʲᵃᵀʳᵒᵒᵖˢ•???? ᴛᴇᴊᴀꜱꜱᴡɪᴩʀᴀᴋᴀꜱʜ (@NowshinShareeka) August 2, 2023
ट्विटर पर शेयर हुए वीडियो में एल्विश यादव, पूजा भट्ट से कहते सुनाई देते हैं कि आज एलिमिनेशन है न? इस पर पूजा कहती हैं आपको ये जानकारी कहा से मिली. इस पर एल्विश कहते हैं, मैंने फोन में देखा. फिर पूजा कहती है, ओ आपने फोन देखा.. मैं शायद उसे बाहर छोड़ आई. जवाब में एल्विश कहते हैं, मैं आपकी कुछ कलरफुल चीजें देख रहा था, तो फोन दिखा.
#PoojaBhatt and her Mobile phone controversy in #BiggBossOTT2 house.
Videos keep emerging.
Here #BebikaDhurve asking for iPad or Mobile phone for some photo or video.#JiyaShankar says sent it on our group.#ElvishArmy????#ElvishArmy#ElvishaYadav#BiggBoss#Livefeedpic.twitter.com/0WTOzZXu6W
— कालक्रम ❁ (@kaalakram) August 2, 2023
वहीं एक अन्य वीडियो में बेबिका, पूजा भट्ट से कहती हैं कि मैं आपके बचपन के उस ऐड की क्लिप देखना चाहती हूं. इस पर पूजा कहती है, मैं अभी दिखाऊं आपको, मेरा फोन बाथरूम में रखा है. इस पर जिया हंसने लगती हैं और कहती हैं कि उसे ग्रुप पर शेयर कर दीजिएगा. इन वीडियो के सामने आने के बाद इस बात पर चर्चा तेज हो गई है कि पूजा भट्ट बिग बॉस के घर में फोन का इस्तेमाल कर रही हैं, हालांकि इसे लेकर कोई कंफर्मेशन सामने नहीं आया है.
Featured Video Of The Day
फैन ने घुटनों के बल बैठकर श्रद्धा कपूर को दिया बुके
[ad_2]
Source link