Bhojpuri movie saas ka mooh kala bahu ka bolbala trailer release kajal raghwani gaurav jha film
[ad_1]
Saas Ka Mooh Kala Bahu Ka Bolbala Trailer Release: काजल राघवानी भोजपुरी सिनेमा की बेहतरीन अदाकारा में से एक हैं. उनकी फिल्में और गाने सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल होते हैं. वह कोई भी फिल्म लेकर आती हैं तो दर्शक उसको बहुत पसंद करते हैं. हाल ही में उनका एक गाना खेसारी लाल के साथ रिलीज हुआ था, जिसे बहुत पसंद किया गया था. अब अभिनेत्री की एक फिल्म रिलीज होने वाली है, जिसका नाम है ‘सास का मुंह काला बहू का बोलबाला’. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. चलिए देखते हैं कि कैसा है ट्रेलर.
काजल राघवानी और अभिनेता गौरव झा की नई फिल्म सास का मुंह काला बहू का बोलबाला का ट्रेलर रिलीज हो गया है. वर्ल्डवाइड फिल्म प्रोडक्शंस प्रस्तुत ट्रेलर को इंटर 10 रंगीला के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसके निर्माता प्रदीप सिंह, विनय सिंह और प्रतीक सिंह हैं. फिल्म के निर्देशक अजय कुमार झा हैं. इस फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होते ही इसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है.
कैसा है ‘सास का मुंह काला बहू का बोलबाला’ का ट्रेलर
सास का मुंह काला बहू का बोलबाला पारिवारिक फिल्म है, जिसमें काजल राघवानी और गौरव झा की जोड़ी एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है. 4 मिनट 17 सेकेंड के इस ट्रेलर में दर्शकों को बेजोड़ मनोरंजन की एक झलक मिलने वाली है. फिल्म की कहानी एक सास और बहू के बीच के मजेदार रिश्ते पर आधारित है. ट्रेलर में देखने को मिलता है कि एक लड़की शादी के बाद अपने पिता के घर में रह रही होती है और पिता के पास इतना सामर्थ्य नहीं होता है कि वह बेटी को विदा करें. फिर तीज के त्योहार के दिन जैसे-तैसे वह लड़की अपने ससुराल आती है. उसकी सास उसे बहुत प्रताड़ित करने की कोशिश करती है, लेकिन वह भी उसका मुंहतोड़ जवाब देती है.
ट्रेलर को मिले बढ़िया व्यूज
फिल्म के निर्माता और निर्देशक ने बताया कि यह फिल्म दर्शकों को हंसाने और एक नई सोच देने के उद्देश्य से बनाई गई है. ट्रेलर में काजल राघवानी और गौरव झा की शानदार केमिस्ट्री नजर आ रही है, जो दर्शकों को फिल्म के प्रति आकर्षित कर रही है. ‘सास का मुंह काला बहू का बोलबाला’ का ट्रेलर यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया गया है और इसे कुछ ही घंटों में एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. दर्शकों ने ट्रेलर को खूब सराहा है और फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म जल्द ही रिलीज होगी और उम्मीद है कि यह दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी.
फिल्म की स्टारकास्ट एंड क्रू
बता दें कि फिल्म ‘सास का मुंह काला बहू का बोलबाला’ में गौरव झा, काजल राघवानी, प्रियंवदा पांडेय, प्रकाश जैश, गोपाल चौहान, ललित उपाध्याय, रिंकू भारती, श्वेता वर्मा, रोहित सिंह मटरू, के.के गोस्वामी, प्रेम दुबे, विद्या सिंह मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर अरविंद तिवारी हैं, संगीतकार ओम झा, गीतकार अरविंद तिवारी हैं.
यह भी पढ़ें: Payal Malik ने लिया यू-टर्न, अरमान से नहीं लेंगी तलाक, बोलीं- ‘मरना पसंद करूंगी, अलग होना नहीं’
[ad_2]
Source link