Bengaluru Rameshwaram Cafe Blast Suspect Seen Indide For 9 Minutes CCTV Video – रामेश्वरम कैफे के अंदर गया, इडली खाई फिर छोड़ दिया IED वाला बैग; सामने आया ब्लास्ट के संदिग्ध का CCTV फुटेज
[ad_1]
बेंगलुरु:
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के जाने-माने रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट (Rameshwaram Cafe Blast) के संदिग्ध का नया CCTV फुटेज सामने आया है. इस फुटेज से पता चलता है कि संदिग्ध ने ब्लास्ट से पहले कैफे में 9 मिनट बिताए थे. वीडियो में सन ग्लासेस, मास्क और बेसबॉल कैप पहने संदिग्ध को बस स्टैंड से रामेश्वरम कैफे (Rameshwaram Cafe CCTV Video)की ओर जाते हुए देखा जा सकता है. इससे पहले के CCTV फुटेज में संदिग्ध को शुक्रवार सुबह 11.34 बजे बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड स्थित रामेश्वरम कैफे में एंट्री करते समय उसे मोबाइल फोन पर बात करते हुए भी देखा गया.
यह भी पढ़ें
[ad_2]
Source link