Banda News: मुख्तार अंसारी को नहीं दिया गया था जहर, मजिस्ट्रीयल जांच में सामने आई मौत की वजह
[ad_1]
मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में चल रही मजिस्ट्रीयल जांच रिपोर्ट आ गई हैरिपोर्ट में मौत की वजह जहर नहीं, बल्कि हार्टअटैक होना पाया गया है
बांदा. उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में चल रही मजिस्ट्रीयल जांच रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट में मौत की वजह जहर नहीं, बल्कि हार्टअटैक होना पाया गया है. रिपोर्ट प्रशासन ने शासन को भेज दी है. इसके पहले पोस्टमार्टम व बिसरा जांच रिपोर्ट में भी जहर की पुष्टि नहीं हुई थी. इससे अब स्पष्ट हो गया है कि मुख्तार अंसारी की मौत की वजह हार्ट अटैक ही थी.
बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की 28 मार्च की देर रात मेडिकल काॅलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मुख्तार के परिजनों ने उन्हें जेल में जहर देने का आरोप लगाया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि के बाद बिसरा सुरक्षित कर जांच के लिए लखनऊ भेजा गया था.
जांच के दौरान 100 लोगों के बयान
20 अप्रैल को विसरा रिपोर्ट में भी जहर की पुष्टि नहीं हुई, लेकिन परिजनों के आरोपों के बाद शासन के आदेश पर मौत की वजह जानने के लिए मजिस्ट्रीयल व न्यायिक जांच बैठाई गई. मजिस्ट्रीयल जांच एडीएम वित्त राजेश कुमार ने की. करीब पांच माह तक चली जांच में जेल अधिकारियों, कर्मचारियों, इलाज करने वाले जिला अस्पताल के डाॅक्टर, भर्ती करने वाले मेडिकल काॅलेज के डाॅक्टर, कर्मचारी सहित पोस्टमार्टम करने वाले डाॅक्टर आदि समेत 100 लोगों के बयान लिए गए. पोस्टमार्टम व बिसरा रिपोर्ट, जेल के सीसीटीवी फुटेज, बैरक की जांच व खाने की जांच रिपोर्ट आदि का अध्ययन किया गया.
जहर देने का आरोप लगाने वाले नहीं आए साक्ष्य देने
जांच में जहर से मौत होने की पुष्टि नहीं हुई. मुख्तार की मौत हार्ट अटैक होना पाया गया. इस रिपोर्ट की प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा कि जांच के दौरान मुख्तार को जहर देकर मारने का आरोप लगाने वाले बयान देने व साक्ष्य देने नहीं आए. मजिस्ट्रीयल जांच रिपोर्ट 6 सितंबर को शासन को भेज दी गई है.
Tags: Banda News, Mafia mukhtar ansari, UP latest news
FIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 06:39 IST
[ad_2]
Source link