Auto Driver Shows Passenger QR Code On Smartwatch For Payment In Bengaluru Viral Pic Gets Funny Reaction
[ad_1]

ऑटो ड्राइवर ने सवारी से किराया लेने के लिए अपनी स्मार्ट वॉच पर दिखाया QR code
नई दिल्ली:
आजकल हर चीज़ डीजिटल होती जा रही है, शॉपिग करने के लिए आप बिना कैश लिए भी मार्केट जा सकते हैं. या फिर आपको सब्जी, फल या कोई भी सामान लेना हो तो आप ऑनलाइन पेमेंट करके अपना काम कर सकते हैं. हर जगह लोग ऑनलाइन पेमेंट ले लेते हैं. अब बेंगलुरु (Bengaluru) में एक ऑटो ड्राइवर (auto driver) का अपनी स्मार्टवॉच (smartwatch) पर क्यूआर कोड (QR code) के जरिए भुगतान लेने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इंटरनेट पर चर्चा छिड़ गई है.
यह भी पढ़ें
यह घटना तब हुई जब एक यात्री ने ‘नम्मा यात्री’ सेवा (Namma Yatri service) को चुना और भुगतान करने के लिए ऑटो चालक से क्यूआर कोड मांगा. सभी को हैरान करते हुए, ड्राइवर ने बस अपनी स्मार्टवॉच दिखाई, जहां उसने क्यूआर कोड को अपने स्क्रीनसेवर के रूप में सेव किया था. एक्स पर पोस्ट की गई फोटो को 337.8K से अधिक बार देखा गया है और लोगों को हैरान कर दिया है. इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ ला दी है. यूजर्स ऑटो चालक के स्मार्ट हैक के लिए उसकी तारीफ कर रहे हैं.
Today I met namma Tony Stark in @nammayatri 🛺
Asked my auto driver for the QR code.
Man flipped his hand and showed me his smartwatch.
Turns out he’s saved the QR code as his smartwatch screensaver.
So much swag 🫡@peakbengalurupic.twitter.com/ZDvNGOB0zD
— enthu-cutlet 🍜 (@_waabi_saabi_) August 15, 2023
यह घटना बेंगलुरु में लोगों द्वारा किए गए अनोखे अनुभवों की सूची में शामिल हो गई है. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसी तरह के अनुभवों की अपनी कहानियां शेयर कीं. मुंबई के एक यूजर ने एक ऑटो-रिक्शा चालक से जुड़ी एक घटना शेयर की, जिसने भुगतान प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए अपने फोन के वॉलपेपर के रूप में अपने यूपीआई-क्यूआर को सेव किया था.
Featured Video Of The Day
“भारत-UAE मित्रता अमर रहे”: स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे की रोशनी में रंगा बुर्ज खलीफा
[ad_2]
Source link