Auroville City Only This Condition Has To Be Accept Living In This City Of India
[ad_1]
भारत अपनी विविधता के लिए जाना जाता है. यहां हर राज्य में हर शहर में अलग अलग तरह की चीजें होती हैं. आज हम आपको भारत के ही एक ऐसे शहर के बारे में बताने वाले हैं जहां अगर आपने सिर्फ एक शर्त मान ली तो आपका रहना खाना सब फ्री हो जाएगा. तो चलिए आज इस आर्टिकल में आपको इसी खास शहर के बारे में बताते हैं, इसके साथ ही आपको ये भी बताते हैं कि आप इस शहर में कैसे पहुंच सकते हैं.
क्या है इस शहर का नाम?
हम जिस अनोखे शहर की बात कर रहे हैं, उस शहर का नाम है ऑरिविले. ये चेन्नई से महज 150 किलोमीटर दूर विल्लुपुरम जिले में पड़ता है. भारत में इस शहर को भोर का शहर यानी सन ऑफ डाउन भी कहा जाता है. इस शहर को बसाने के पीछे जो तर्क दिया जाता है वो ये है कि इस शहर को इस तरह से बसाया गया था जहां हर जाति, धर्म के लोग बिना किसी भेद भाव के आराम से बिना किसी लड़ाई के रह सकें.
किसने बसाया था ये शहर?
इंटरनेट पर खंगालने के बाद जो जानकारी हमारे हाथ लगी उसके मुताबिक, इस ऑरोविले शहर को 1968 में अल्फाजो द्वारा बसाया गया था. आपको बता दें मीरा अल्फाजों 1914 में जब पुडुचेरी के श्री अरबिंदो स्पिरिचुअल रिट्रीट में शामिल होने के लिए आईं तो उनको ये जगह बहुत पंसद आई. हालांकि, इसके बाद वो जापान गईं, फिर उन्होंने 1924 में इस जगह वापसी की और उसके बाद यहीं की हो के रह गईं.
फ्री रहने खाने के लिए शर्त क्या है?
इस स्टोरी का सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर वो शर्त क्या है जिसे मानने के बाद आप इस शहर में फ्री में रह पाएंगे और खाने के लिए चीजें भी फ्री में रह पाएंगे. दरअसल, इस शहर को यूनिर्वसल सिटी भी कहते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां 50 देशों के लोग रहने आते रहते हैं. वहीं उस खास शर्त की बात करें तो ये सुविधा आपको तब ही मिलेगी जब आप यहां एक सेवक के रूप में रहेंगे. यानी आप इस शहर में आइए और एक सेवक के रूप में इस शहर की सेवा कीजिए तो आपका यहां रहना खाना पूरी तरह से फ्री हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: भारत का हर नागरिक खरीद सकता है ये पिस्टल, जानिए कितनी है कीमत
[ad_2]
Source link