August 2023 Vrat Tyohar: आज रवि प्रदोष से नया सप्ताह आरंभ, कब है शिवरात्रि, अमावस्या, हरियाली तीज? देखें 7 दिनों के व्रत-त्योहार

[ad_1]

Adhik maas Pradosh Vrat 2023 Date August 2023 Vrat Tyohar: आज रवि प्रदोष से नया सप्ताह आरंभ, कब है शिवरात्रि, अमावस्या, हरियाली तीज? देखें 7 दिनों के व्रत-त्योहार

हाइलाइट्स

छठा सावन सोमवार 14 अगस्त को है. इस दिन अधिक मास की शिवरात्रि भी है.
सूर्य की सिंह संक्रांति 17 अगस्त को है. संक्रांति का क्षण दोपहर 01 बजकर 44 मिनट पर है.
अधिक मास अमावस्या के दिन मलमास का समापन होगा.

आज रवि प्रदोष व्रत से अगस्त 2023 के नए सप्ताह का शुभारंभ हुआ है. यह सप्ताह 13 अगस्त रविवार से 19 अगस्त शनिवार तक है. यह सप्ताह व्रत और त्योहारों से भरा हुआ है. इस सप्ताह में ही स्वतंत्रता दिवस भी 15 अगस्त को है. इस सप्ताह रवि प्रदोष, छठा सावन सोमवार, सावन अधिक मास शिवरात्रि, मंगला गौरी व्रत, अधिक मास अमावस्या, दर्श अमावस्या, सिंह संक्रांति, हरियाली तीज जैसे महत्वपूर्ण व्रत एवं त्योहार आने वाले हैं. 16 अगस्त से मलमास का समापन हो रहा है, जो अब 3 साल बाद 2026 में आएगा. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं इस सप्ताह के ये व्रत और त्योहार कब हैं? इनका महत्व क्या है?

13 से 19 अगस्त के व्रत और त्योहार
13 अगस्त, रविवार: रवि प्रदोष व्रत
रवि प्रदोष व्रत: सावन अधिक मास का रवि प्रदोष व्रत आज है. प्रदोष पूजा का मुहूर्त शाम 07 बजकर 03 मिनट से रात 09 बजकर 12 मिनट तक है. इस समय में आपको शिव जी की पूजा कर लेनी चाहिए. रवि प्रदोष व्रत करने से व्यक्ति निरोगी होता है. उसकी सेहत अच्छी होती है. इस दिन शिव जी को गेंहू चढ़ाने से नौकरी में तरक्की मिलती है.

यह भी पढ़ें: अधिक मास अमावस्या पर कैसे करें तर्पण? जानें सही विधि, नाराज पितर हो जाएंगे खुश, पितृ दोष से मिलेगी मुक्ति 

14 अगस्त, सोमवार: छठा सावन सोमवार व्रत, सावन अधिक मास शिवरात्रि
छठा सावन सोमवार 2023: इस साल छठा सावन सोमवार 14 अगस्त को है. इस दिन अधिक मास की शिवरात्रि भी है. सावन सोमवार के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और सिद्धि योग बना है. पुनर्वसु और पुष्य नक्षत्र होगा. इस दिन अपने मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए व्रत रखकर भगवान भोलेनाथ की पूजा करते हैं. मनचाहे जीवनसाथी को पाने के लिए 16 सोमवार का व्रत रखा जाता है.

सावन अधिक मास शिवरात्रि 2023: 14 अगस्त को सावन अधिक मास शिवरात्रि है. इस दिन शिव पूजा के लिए निशिता मुहूर्त देर रात 12:02 बजे से मध्य रात 12:48 बजे तक है. निशिता मुहूर्त में मंत्रों की सिद्धि के लिए जाप और पूजा पाठ करते हैं. ​

15 अगस्त, मंगलवार: स्वतंत्रता दिवस, मंगला गौरी व्रत, दर्श अमावस्या
मंगला गौरी व्रत 2023: सावन का मंगला गौरी व्रत 15 अगस्त को है. इस दिन माता गौरी की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं. उनके आशीर्वाद से सुहागन महिलाएं सौभाग्यवती होती हैं. उनके पति की आयु बढ़ती है. मंगल दोष को दूर करने के लिए भी यह व्रत रखा जाता है.

यह भी पढ़ें: 13 अगस्त को रवि प्रदोष व्रत, करियर में उन्नति, धन और प्रसिद्धि के ​लिए करें 3 आसान उपाय

स्वतंत्रता दिवस 2023: इस साल 15 अगस्त को देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. 15 अगस्त 1947 को देश अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था.

16 अगस्त, बुधवार: अधिक मास अमावस्या, अधिक मास का समापन
अधिक मास अमावस्या 2023: अधिक मास अमावस्या के दिन से मलमास का समापन होगा. अमावस्या के दिन सुबह स्नान करते हैं और उसके बाद पितरों के लिए पिंडदान, तर्पण, श्राद्ध आदि करते हैं ताकि वे तृप्त हो सकें. इस दिन स्नान और दान करने से पुण्य प्राप्त होता है.

17 अगस्त, गुरुवार: सूर्य की सिंह संक्रांति
सिंह संक्रांति 2023: सूर्य की सिंह संक्रांति 17 अगस्त को है. संक्रांति का क्षण दोपहर 01 बजकर 44 मिनट पर है. सूर्य जिस समय किसी राशि में प्रवेश कर रहे होते हैं, वह संक्रांति का समय होता है. संक्रांति के दिन स्नान और दान करते हैं. सूर्य देव से जुड़ी वस्तुओं का दान करते हैं. सिंह संक्रां​ति का पुण्य काल सुबह 06:44 बजे से दोपहर 01:44 बजे तक है. महापुण्य काल सुबह 11:33 बजे से दोपहर 01:44 बजे तक है.

19 अगस्त, शनिवार: हरियाली तीज
हरियाली तीज 2023: इस साल हरियाली तीज 19 अगस्त को मनाई जाएगी. इस दिन विवाहित महिलाएं और विवाह योग्य युवतियां व्रत रखती हैं और माता गौरी की पूजा करती हैं. इस दिन महिलाओं के श्रृंगार में हरे रंग का महत्व अधिक होता है. हरी चूड़ियां, हरी साड़ी, हरा सूट, मेहदी आदि का उपयोग होता है.

Tags: Dharma Aastha, Lord Shiva, Sawan

[ad_2]

Source link

x