Asian Games 2023 Aishwary Swapnil Akhil Sheoran win gold medal shooting 50m rifle event। शूटिंग में भारत के इन प्लेयर्स ने जीता गोल्ड मेडल, 50 मीटर राइफल में तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

[ad_1]

Indian Shooting Team- India TV Hindi

Image Source : SAI TWITTER
Indian Shooting Team

Asian Games 2023 Shooting: भारत ने एशियन गेम्स 2023 के छठे दिन की शुरुआत में ही गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। भारत के लिए शूटिंग में पुरुष टीम ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में सोने पर निशाना साधा है। भारत के लिए अश्ववारी प्रताप सिंह तोमर, स्पनिल कुशाले और अखिल श्योरेन ने कमाल का प्रदर्शन किया। एशियन गेम्स 2023 में भारत का ये कुल सांतवां गोल्ड मेडल है। 

भारत ने जीता गोल्ड 

50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में अश्ववारी प्रताप सिंह तोमर, स्पनिल कुशाले और अखिल श्योरेन ने कमाल करते हुए पहला स्थान हासिल किया। भारतीय शूटिंग टीम ने 1769 का स्कोर किया। चीन की टीम दूसरे स्थान पर है और उसने 1763 का स्कोर करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया। चीन की टीम भारत से सिर्फ 5 अंक पीछे रही। रिपब्लिक ऑफ कोरिया की टीम तीसरे नंबर पर मौजूद रही। उसने 1748 का स्कोर करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता। 

वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ा 

भारतीय पुरुष टीम ने शूटिंग के  50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। भारतीय प्लेयर्स ने कुल 1769 का स्कोर किया। उन्होंने यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अमेरिका ने 1761 का स्कोर किया था। चीन की टीम भी अमेरिका से आगे निकल गई थी। 

सिल्वर मेडल भी किया नाम 

युवा निशानेबाज ईशा सिंह की अगुवाई में भारतीय महिला 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने एशियाई खेलों में रजत पदक जीता । 18 वर्ष की ईशा (579), पलक (577) और दिव्या टीएस (575) का कुल स्कोर 1731 रहा । चीन ने 1736 अंक लेकर स्वर्ण पदक जीता जो एशियाई खेलों का रिकॉर्ड भी है । चीनी ताइपै को कांस्य पदक मिला। भारतीय महिला टीम चीन से 5 अंक पीछे रही। वरना वह गोल्ड मेडल जीत लेती। 

भारत ने जीते हैं इतने पदक 

भारतीय प्लेयर्स एशियन गेम्स 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत ने अभी तक एशियन गेम्स में कुल 27 पदक जीत लिए हैं, जिसमें 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। भारत ने सबसे ज्यादा 15 पदक शूटिंग गेम से जीते हैं। 

यह भी पढ़ें: 

भारत के लिए इन 2 प्लेयर्स ने ODI वर्ल्ड कप 2011 में लिया था हिस्सा, इस बार भी टीम में मिली जगह

ODI World Cup 2023: इन दो टीमों में हुए बदलाव, यहां देखें सभी 10 देशों के फाइनल स्क्वाड

 



[ad_2]

Source link

x