Asian Games 2023: दिनेश कार्तिक की पत्नी ने सात समंदर पार जीता सोना, देश का नाम किया रोशन, मलेशिया के खोले धागे

[ad_1]

Dipika Pallikal AP 2023 10 9f1ce43911e66451bf451f16e0b64731 Asian Games 2023: दिनेश कार्तिक की पत्नी ने सात समंदर पार जीता सोना, देश का नाम किया रोशन, मलेशिया के खोले धागे

नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने क्रिकेट जगत में खूब नाम कमाया. स्टार विकेटकीपर भले ही अब टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उनकी पत्नी दीपिका पल्लीकल (Dipika Pallikal) सात समंदर पार चीन में देश का नाम रोशन कर दिया है. उन्होंने एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में स्क्वैश मिक्स्ड डबल्स में शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल मैच में मलेशिया के छक्के छुड़ा दिए और मेडल जीत लिया है.

एशियन गेम्स में दीपिका के प्रदर्शन का अंदाजा उनके मेडल्स से लगाया जा सकता है. उन्होंने इस सीजन अभी तक 2 मेडल भारत को दिला दिए हैं. दीपिका ने पहले टीम इवेंट में 1 ब्रॉन्ज मेडल जीता और अब भारत को मिक्स्ड डबल्स के फाइनल मुकाबले में कमाल का खेल दिखाकर भारत के खाते में एक और गोल्ड जोड़ दिया है. दीपिका का ओवरऑल यह छठा मेडल है. उन्होंने अभी तक किसी भी इवेंट में गोल्ड नहीं जीता था, लेकिन इस बार दीपिका ने अपने नाम के आगे गोल्ड मेडल जीत लिया है.

दिनेश कार्तिक ने दी बधाई

चीन में पत्नी की बड़ी उपलब्धि से दिनेश कार्तिक का सीना गर्व से चौड़ा हो चुका है. उन्होंने एक्स पर वीडियो शेयर कर दीपिका को बधाई दी है. उन्होंने लिखा, ‘फिर से गोल्ड का समय. बहुत अच्छे दीपिका और हरिंदर.’ टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को वीडियो देने के लिए कार्तिक ने उन्हें धन्यवाद कहा है.

2010 में जीता था पहला मेडल

दीपिका ने साल 2010 में पहला मेडल जीता था. उस दौरान उन्होंने ब्रॉन्ज अपने नाम किया था. इसके बाद 2014 में 1 सिल्वर 1 ब्रॉन्ज, 2018 में 1 ब्रॉन्ज और अब उन्होंने गोल्ड भी खाते में जोड़ा है. इस साल भारत ने एशियन गेम्स में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है. भारत के नाम 20 गोल्ड, 31 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज मेडल आ चुके हैं.

Tags: Asian Games, Dinesh karthik, Dipika pallikal



[ad_2]

Source link

x