Asian Games: महिला तीरंदाजी टीम ने जीता गोल्ड, भारत को एशियन गेम्स में मिला 82वां मेडल

[ad_1]

archery gold medal 2023 10 04768f0b63edd39adea8cd6cd9a37f4d Asian Games: महिला तीरंदाजी टीम ने जीता गोल्ड, भारत को एशियन गेम्स में मिला 82वां मेडल

नई दिल्ली. महिला तीरंदाजी टीम ने एशियन गेम्स 2023 में गुरुवार को भारत को 19वां गोल्ड मेडल दिलाया. ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर की महिला कंपाउंड टीम ने फाइनल में ताइवान को 230-228 से हराया. ओवरऑल यह गेम्स में भारत को 82वां मेडल है. इससे पहले सेमीफाइनल में भारतीय तिकड़ी ने इंडोनेशिया को 233-219 से जबकि क्वार्टर फाइनल में हाॅन्गकॉन्ग को 231-220 से मात दी. गेम्स में भारत ने अब तक 19 गोल्ड, 31 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.

पहले राउंड के बाद भारतीय तिकड़ी 56-54 से पीछे थी. दूसरे राउंड के बाद ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर ने जोरदार वापसी की. इसके बाद स्कोर 112-111 हो गया. तीसरे राउंड में ताइवान के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और स्कोर 171-171 से बराबर हो गया. चौथे राउंड में भारतीय तिकड़ी ने अच्छा स्कोर करके गोल्ड अपने नाम किया. अंतिम 3 शॉट में भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 30 का स्कोर किया.

Tags: Archery, Asian Games

[ad_2]

Source link

x