Are you preparing for GATE exam So know the secret of success from India second topper – News18 हिंदी
[ad_1]
सत्यम कुमार/भागलपुर:- क्या आपको भी गेट परीक्षा की तैयारी करनी है? अगर हां तो यह खबर आपके काम की है. क्योंकि आज आपको गेट परीक्षा में सफल होने की जानकारी इंडिया के सेकंड टॉपर आशुतोष देंगे. आशुतोष ने इस बार ग्रेजुएट एप्टीट्यूड इन इंजीनियरिंग (गेट) परीक्षा में देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. आशुतोष ने यह सफलता माइनिंग इंजीनियरिंग विषय में प्राप्त की है. वह बिहार के भागलपुर के एक गांव मकंदपुर के रहने वाले हैं. मकंदपुर के रहने वाले फुंचुन के बड़े पुत्र हैं आशुतोष. आइए जानते हैं इनसे सफलता के कुछ टिप्स.
ऐसे की तैयारी
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड इन इंजीनियरिंग (गेट) परीक्षा में देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. आशुतोष ने यह सफलता माइनिंग इंजीनियरिंग विषय में प्राप्त की है. आशुतोष ने बताया कि मैंने गेट 2024 का एग्जाम माइनिंग इंजीनियरिंग पेपर से दिया था और इसकी तैयारी मैंने अपने कॉलेज में ही की थी. परीक्षा से दो-तीन महीने पहले ही मैंने उसकी तैयारी शुरू की थी. मैंने पिछले साल भी गेट एग्जाम दिया था, लेकिन मेरी रैंक 48 आई थी. इसके बाद मैंने एक बार फिर तैयारी शुरू की और गेट 2024 में मैंने दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया.
यह भी पढ़ें- इसे कहते हैं बिजनेस माइंड! पढ़ाई के बाद नहीं मिली नौकरी तो लोन लेकर शुरू किया कारोबार, आज लाखों का टर्नओवर
छात्रों को दी यह टिप्स
आशुतोष ने Local 18 से बात करते हुए कहा कि जो छात्र अभी इस परीक्षा की तैयारी की रेस में हैं, सबसे पहले इन बातों बातों का ख्याल रखें. आप बेसिक पर ज्यादा ध्यान देकर पढ़ाई करें, क्योंकि माइनिंग इंजीनियरिंग में आप जितना रिलेट करके उसे पढ़ेंगे वह उतना ही आसान व रोचक होता जाएगा. सबसे खास बात की परीक्षा के दिन अपने दिमाग को शांत रखकर नेचुरल नॉलेज से एग्जाम देने से आपको फायदा मिलेगा. वहीं, उन्होंने कहा कि आप जब भी किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते हैं तो सबसे खास बात है कि आपका बुक चयन मायने रखता है. इसके बाद सबसे खास की आप जब परिक्षा में जाते हैं तो पॉजिटिव कितना है. दूसरा अगर आप पढ़ाई करते हैं तो उसके लिए आप समर्पित हैं. जितना भी पढ़ाई करें उस समय में आप कोई अन्य कार्य पर ध्यान न दें.
जानिए कहां काम करने का है इरादा
आशुतोष ने Local 18 को बताया कि मेरा लक्ष्य है कि मैं एक अच्छी कंपनी में ज्वाइन करूं. कोल इंडिया में जाने का मेरा इरादा है. फिलहाल मेरा कैंपस सिलेक्शन हुआ है और मेदांता ग्रुप में मुझे 15 लाख पैकेज पर प्लेसमेंट मिला है. मैंने 12वीं के बाद कोटा में जेईई की तैयारी की थी. उसके बाद मुझे आईआईटी धनबाद में दाखिला मिला और सब्जेक्ट मेरा माइनिंग इंजीनियरिंग था जो मेरे लिए एक परफेक्ट कांबिनेशन हुआ. मैंने एके गोरई किताब को अपनी तैयारी के समय सहारा बनाया जो माइनिंग इंजीनियरिंग के स्टूडेंट के बीच काफी प्रसिद्ध है.
अपने गांव के बच्चों को करूंगा प्रेरित
आशुतोष ने कहा कि मेरे लिए काफी गर्व की बात है कि मैंने भारत में दूसरा स्थान प्राप्त किया. मेरे दिमाग में टॉप 20 में शामिल होने का लक्ष्य था, लेकिन इतना आगे आ जाऊंगा यह मैंने नहीं सोचा था. यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है. मैं अपनी पहली सैलरी से कुछ अच्छा काम करूंगा, जिस तरह से अपनी पढ़ाई ईमानदारी से कि उसी तरह से पहली सैलरी आने पर भी उसे घर के अच्छे कार्य में योगदान दूंगा. आगे मैने जिस गांव से इस सफलता को हासिल की वहां के और छात्रों को इस ओर आने के लिए जरूर प्रेरित करूंगा. ताकि और यहां के बच्चे आगे बढ़ पाएं.
.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Career Tips, Education news, Job and career, Local18
FIRST PUBLISHED : March 28, 2024, 12:54 IST
[ad_2]
Source link