Arbaaz Khan Unfollowed Ex Wife Malaika Arora On Instagram After Second Marriage With Shura Khan

[ad_1]

दूसरी शादी करते ही अरबाज खान ने एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा से बना ली और दूरियां, ले लिया ये फैसला

दूसरी शादी होते ही अरबाज खान ने एक वाइफ मलाइका को किया अनफॉलो?

नई दिल्ली:

बीते साल के एंड में बॉलीवुड स्टार अरबाज खान ने सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से निकाह कर लाइफ की न्यू बिगनिंग की है. अरबाज खान ने परिवार और दोस्तों के साथ एक निजी समारोह में शूरा खान को अपना हमसफर बनाया. ये उनकी दूसरी शादी थी और इससे पहले अरबाज ने मलाइका अरोड़ा से निकाह किया था. शूरा से निकाह के कुछ ही समय बाद अरबाज खान ने अपनी एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा को इंस्टाग्राम पोस्ट पर अनफॉलो कर दिया. शादी के बाद से ही लोगों की निगाहें अरबाज के इंस्टा अकाउंट पर लगी थी और लोगों को लग रहा था कि ये कपल अपनी शादी की कुछ शानदार फोटो इंस्टा पर शेयर करेगा. लेकिन लोग ये देखकर चौंक गए कि अरबाज ने दूसरी शादी के बाद पहली पत्नी को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है.

अरबाज़ ने एक्स वाइफ मलाइका को किया अनफॉलो 

यह भी पढ़ें

बताया जाता है कि तलाक होने के बावजूद मलाइका और अरबाज एक दूसरे को इंस्टा पर फॉलो करते आए हैं. इन दोनों की ही फॉलोइंग लिस्ट में एक दूसरे का नाम एड था. लेकिन अब अरबाज का इंस्टा अकाउंट देखें तो फॉलोइंग लिस्ट में मलाइका का नाम गायब है. खास बात ये है कि मलाइका ने अरबाज खान को अनफॉलो नहीं किया है और उनके इंस्टा अकाउंट पर फॉलोइंग लिस्ट में अरबाज खान का नाम दिख रहा है. हालांकि ये पता नहीं चल सका है कि अरबाज ने मलाइका को अपनी दूसरी शादी के बाद अनफॉलो किया है या फिर वो ये काम पहले ही कर चुके हैं.  

क्या दूसरी शादी है वजह 

दबंग फेम अरबाज खान अपने इंस्टा अकाउंट पर 127 लोगों को फॉलो करते हैं. इस लिस्ट में उनके भाई और सुपरस्टार सलमान खान के साथ साथ दूसरे भाई सोहेल खान और बेटे अरहान खान का नाम शामिल हैं. 2017 में खबर आई थी मलाइका से तलाक के बाद अरबाज ने उनको इंस्टा पर अनफॉलो कर दिया है लेकिन कुछ समय बाद अरबाज ने फिर मलाइका को फॉलो करना शुरू कर दिया था. आपको बता दें कि मलाइका से तलाक के कई सालों बाद अरबाज ने फिर से निकाह करने का मन बनाया था. उन्होंने बॉलीवुड स्टार रवीना टंडन की मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान को काफी समय तक डेट किया और आखिरकार ये कपल शादी के बंधन में बंध ही गया. 

[ad_2]

Source link

x