Anurag Dhobal Allegations On Bigg Boss 17 Makers Were Mentally Harassed Him Said Mujhe Walk Of Shame Karwaya Tha
[ad_1]

Anurag Dhobal Vs Bigg Boss Makers बिग बॉस के मेकर्स पर अनुराग का इल्जाम
नई दिल्ली:
Anurag Dhobal Allegations On Bigg Boss 17 Makers: बिग बॉस 17 में नए साल के मौके पर मेकर्स द्वारा दिए एक टास्क में अनुराग डोभाल शो से बाहर हो गए थे. इसके बाद सोशल मीडिया पर काफी गुस्सा उनके फैंस और फैमिली द्वारा देखने को मिला. इतना ही नहीं वह खुद भी मेकर्स पर इल्जाम लगाते हुए नजर आए. इसी बीच उन्होंने बिग बॉस 17 से निकलने के बाद एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने एक ऐसे किस्से के बारे में बताया, जो कि बिग बॉस 17 के इस सीजन में अब तक नहीं दिखाया गया है. इतना ही नहीं यह सुनकर फैंस भी हैरान हैं.
यह भी पढ़ें
दरअसल, बिग बॉस तक को दिए एक इंटरव्यू में अनुराग डोभाल ने बताया कि कैसे मेकर्स ने उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया था. यूके राइडर 007 ने कहा, मुझे वॉक ऑफ शेम करवाया था और पूरे घरवाले शेम शेम चिल्ला रहे थे. जो कि बाहर टेलीकास्ट नहीं हुआ. इस किस्से को सुनने के बाद लोगों का गुस्सा सामने आया है.
Anurag Dhobal revealed how the makers were mentally harassing him
He says, “Mujhe Walk of Shame karwaya tha, aur pure gharwale shame-shame chilla rahe the. Jo ki bahar telecast nahi karwaya,”pic.twitter.com/k2PGsXn9SJ
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 2, 2024
एक यूजर ने लिखा, ओएमजी यह बिग बॉस का कैसा बिहेवियर है. निर्माताओं द्वारा गंभीर रूप से भयानक एक्ट.. पहले वे खुद लोगों को बुलाते हैं और फिर ऐसा अपमान करते हैं. बिग बॉस को शर्म आनी चाहिए. दूसरे यूजर ने कहा, ऐसा लगता है कि अनुराग डोभाल ने निर्माताओं के साथ एक चुनौतीपूर्ण अनुभव लिया है, जिसमें उन्होंने “वॉक ऑफ शेम” का जिक्र किया और परिवार के सदस्यों ने “शेम-शेम” का नारा लगाया. ऐसी होना भावनात्मक रूप से कष्टकारी था.
बता दें, अनुराग डोभाल शुरुआत से ही मेकर्स के खिलाफ आवाज उठाते हुए नजर आ रहे थे, जिसके चलते बिग बॉस के फैंस भी खास खुश नहीं थे.
[ad_2]
Source link