Anupama Update Anuj Will Take Blame For Samar Death Dimpy Will Show Her True Colors In Anupama Serial Upcoming Episode  – इस वजह से अनुपमा के बेटे समर की मौत का इल्जाम अनुज लेगा अपने सिर! डिंपी दिखाएगी अपने नए रंग, ट्विस्ट देख फैंस कहेंगे

[ad_1]

इस वजह से अनुपमा के बेटे समर की मौत का इल्जाम अनुज लेगा अपने सिर! डिंपी दिखाएगी अपने नए रंग, ट्विस्ट देख फैंस कहेंगे- ये हो क्या रहा है...

Anupama अनुपमा के पति अनुज पर लगेगा समर की मौत का इल्जाम

खास बातें

  • Anupama Written Update In Hindi
  • अनुपमा सीरियल में आएगा नया ट्विस्ट
  • अनुपमा के सिर लगेगा इल्जाम तो डिंपल का फैसला करेगा हैरान

नई दिल्ली:

Anupama Written Update In Hindi: अनुपमा सीरियल की कहानी में नया मोड़ आने वाला है. जहां समर की मौत से पूरी कहानी पलटती हुई नजर आएगी. अब तक आपने देखा कि अनुज की मां मालती देवी की दोबारा एंट्री ने सभी को हैरान कर दिया है. वहीं लेटेस्ट प्रोमो में समर की बात ने फैंस को सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में क्या होगा. यह जानने पर मजबूर कर दिया है. लेकिन आने वाले एपिसोड में ऐसा बड़ा धमाका होने वाला है, जिसे देखकर फैंस भी यह कहेंगे कि ये हो क्या रहा है. दरअसल, अनुपमा के बेटे समर की मौत का इल्जाम अनुज अपने सिर क्यों लेगा इसकी वजह सामने आएगी. 

यह भी पढ़ें

मेकर्स द्वारा लेटेस्ट प्रोमो में समर की मौत के कारण वनराज, अनुज को दोषी को ठहराता हुआ नजर आएगा. जबकि अनुपमा के सामने अनुज चुपचाप रहेगा. लेकिन इस चुप्पी का कारण समर होगा. दरअसल, खबरें हैं कि 

समर का कबूलनामा अनुज को सच्चाई बताने से रोक देगा. इसके कारण उसके सिर पर समर की मौत का इल्जाम आएगा. लेकिन वह चुप्पी साधता हुआ दिखेगा. 

इसके अलावा एक और अपडेट सामने आया है कि डिंपी समर की मौत के बाद एक हैरान कर देने वाला फैसला लेगी. दरअसल, खबरें हैं कि डिंपी, समर की मौत के बाद बच्चे का अबॉर्शन करने का फैसला लेगी, जो कि वनराज, अनुपमा और पूरे परिवार को हैरान कर देगा. इसके बाद कहा जा रहा है कि अनुपमा, समर के बच्चे की जिम्मेदारी लेगी और उसको पालेगी. इसे सुनकर फैंस को झटका लगेगा. 

लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो डिंपी की प्रेग्नेंसी की खबर से पूरी कपाड़िया और शाह फैमिली बहुत खुश है. वहीं समर अपनी फैमिली के साथ वक्त बिताता हुआ नजर आ रहा है. 



[ad_2]

Source link

x