Anupama Update Anuj Kapadia Anger On Romil Won Fans Hearts In New Promo Said After Long Time Interested Promo – अनुपमा की चुप्पी नहीं अनुज कपाड़िया के गुस्से ने जीता फैंस का दिल, नया प्रोमो देख फैंस बोले

[ad_1]

अनुपमा की चुप्पी नहीं अनुज कपाड़िया के गुस्से ने जीता फैंस का दिल, नया प्रोमो देख फैंस बोले- अरसे बाद दिलचस्प...

अनुपमा सीरियल में अनुज कपाड़िया का दिखेगा गुस्सा

नई दिल्ली:

टीवी सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में गुस्से देखने को मिल रहा है. जहां बीते दिन अनुपमा ने डिंपी के चांटा मार कर उसकी अक्ल ठिकाने लगाई थी तो वहीं अब सीरियल में अनुज कपाड़िया का गुस्सा देखने को मिलने वाला है, जिसका शिकार अंकुश का नाजायज बेटा रोमिल होता हुआ नजर आएगा. इसका प्रोमो देखने के बाद फैंस शो को लेकर अपनी दिलचस्पी शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं अनुज के रोल में गौरव खन्ना की तारीफ करते दिख रहे हैं. 

यह भी पढ़ें

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि रोमिल शराब के नशे में कपाड़िया हाउस में पार्टी करता हुआ नजर आएगा. जबकि अंकुश उसे कुछ नहीं कह पाएगा. लेकिन अनुज का पारा बढ़ जाएगा और वह पार्टी बंद करके रोमिल पर बरसता नजर आएगा. लेकिन रोमिल अपनी गलती मानने की बजाय अंकुश को कसूरवार ठहराएगा. 

इसका प्रोमो देखने के बाद फैंस अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अरसे बाद दिलचस्प प्रोमो…अनुज कपाड़िया अपने बिजनेसमैन लुक में गुस्से वाले एट्टियूड में. दूसरे यूजर ने लिखा, एंग्री अनुज. तीसरे यूजर ने लिखा, सिर्फ अनुज की एक्टिंग दिल जीत रही है. 

अपकमिंग एपिसोड की बात करें तो अनुपमा को पाखी को लेकर अधिक के व्यवहार के पारे में पता लगने वाला है, जिसे लेकर वह बेटी को समझाती नजर आएगी. लेकिन वह नहीं मानेगी.  

OMG 2 Movie Review: हंसते हंसाते काम की बात कह जाती है OMG 2

Featured Video Of The Day

हिमाचल प्रदेश में बारिश से तबाही, 56 लोगों की मौत, कई घर ध्वस्त



[ad_2]

Source link

x