Anupama Lost Third Position After First And Two In Weekly TRP List

[ad_1]

पहले एक, फिर दो और अब तीसरे नंबर से भी हाथ धो बैठी अनुपमा, इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में बड़ा उलटफेर कर देगा हैरान

TRP List : अनुपमा से ऊपर आए तीन सीरियल

नई दिल्ली:

Tv Shows TRP List Of This Week: छोटे पर्दे पर आने वाले एंटरटेनिंग शोज़ ऑडियंस कितना पसंद कर रही है इसकी सच्चाई बताती है हर हफ्ते रिलीज होने वाली टीआरपी लिस्ट. इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट भी सामने आ चुकी है. लेकिन इस लिस्ट को देखने के बाद यकीनन अनुपमा के फैंस को बड़ा झटका लगने वाला है. वहीं मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस भी दर्शकों के दिल में कुछ खास जादू नहीं चला पा रहा है. ये बमुश्किल TRP के टॉप फाइव लिस्ट में शामिल हो पाया है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इस हफ्ते टीवी टीआरपी लिस्ट में कौन सा सीरियल बना बादशाह और किस शो को लगा बड़ा झटका.

यह भी पढ़ें

गुम है किसी के प्यार में

 इन दिनों दर्शक टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ पर बेहद प्यार लुटा रहे हैं. टीआरपी लिस्ट में ये सीरियल पहले नंबर पर पहुंचकर अपनी बादशाहत बना चुका है.  इस टीवी सीरियल में ऑडियंस को ईशान और सवी की प्यार भरी नोक झोंक बहुत रास आ रही है. गुम है किसी के प्यार में सीरियल को 2.3 रेटिंग मिली है. 

इमली

टीआरपी लिस्ट में लंबी चलांग लगाते हुए सीरियल इमली भी टॉप 2 में पहुंच गया है. टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंचना इस सीरियल के लिए बड़ी उपलब्धि भी है क्योंकि ये लगातार टॉप फाइव से बाहर था. लेकिन इस हफ्ते शो 2.0 रेटिंग के साथ टॉप 2 में पहुंच गया है. 

 तेरी मेरी डोरियां 

 इस सीरियल की रेटिंग में थोड़ी सी गिरावट दर्ज हुई है. 2.0 रेटिंग के साथ टीवी शोज़ की टॉप 5 की लिस्ट में तीसरे नंबर पर अपनी जगह बना पाया है. जनवरी में शुरू हुए इस शो में हिमांशी पराशर, विजेंद्र कुमारिया, रूपम शर्मा से लेकर कई सितारे लीड रोल में हैं. 

अनुपमा

कभी टॉप पर रहने वाला रूपाली गांगुली के शो की टीआरपी रेटिंग में लगातार गिरवट दर्ज ही रही है. शो में समर की मौत के बाद से ही टीआरपी लगातार काम हो रही है. इस हफ्ते ये सीरियल पहले पायदान से खिसक कर चौथे नंबर पर पहुंच गया है. अनुपमा को 1.9 रेटिंग मिली है.

बिग बॉस 17

टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई झगड़ा हो या फिर तमाशा,  उसकामकसद टीआरपी होता है. लेकिन ये शो बमुश्किल टॉप फाइव की लिस्ट में आखिरी नंबर पर अपनी जगह बना पाया है. बिग बॉस को 1.9 रेटिंग मिली है. हालांकि सलमान खान का ये शो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. 

[ad_2]

Source link

x