Ankita Lokhande Big Project With Randeep Hooda Veer Savarkar After Bigg Boss 17
[ad_1]

अंकिता लोखंडे ने किया बिग बॉस 17 के बाद नए प्रॉजेक्ट का ऐलान
नई दिल्ली:
Ankita Lokhande Announced New Film: बिग बॉस 17 का फिनाले हो चुका है, जिसके चलते विनर की ट्रॉफी मुनव्वर फारूकी के नाम तो वहीं फर्स्ट और सेकंड रनरअप अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा रहे. जबकि अंकिता लोखंडे और अरुण महाशेट्टी चौथे और पांचवे नंबर पर रहे. वहीं अब शो खत्म हो चुका है और सभी अपने काम में वापस लौटने की तैयारी कर रहे हैं. इसी बीच शो के बाद अंकिता लोखंडे ने अपने नए प्रॉजेक्ट का ऐलान सोशल मीडिया पर किया है, जिसे देखकर फैंस बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें
इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म का ऐलान करते हुए अंकिता लोखंडे ने पहली झलक शेयर करते हुए लिखा, इतिहास के अध्यायों से खोए हुए नेता को प्रकाश में ला रहे हैं! BB17 के तुरंत बाद एक नया अध्याय शुरू करना बेहद खास है आनंद पंडित और जी स्टूडियोज द्वारा निर्मित रणदीप हुड्डा के साथ इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए आभारी हूं. अपने नजदीकी सिनेमाघरों में 22 मार्च 2024 को देखना न भूलें. इस अपडेट को शेयर करते ही फैंस ने बधाईयां देना शुरु कर दिया है.
बता दें, रणदीप हुड्डा के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ के दिये गए बलिदानों की अमर गाथा को दिखाती हुई नजर आएगी. फ़िल्म 22 मार्च 2024 को हिंदी और मराठी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसकी कहानी एक नायक के पुनरुत्थान की शुरुआत करती है, जो भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई में एक अदम्य व्यक्ति के रूप में आज भी याद किए जाते हैं. भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई में एक दूरदर्शिता रखनेवाले, ज्वाला की तरह दहकते और रगों में देशभक्ति के भाव का चोला पहने स्वतंत्रता सेनानी श्री वीर सावरकर की उपेक्षित कहानी को इस फिल्म के द्वारा बहुत ही खूबसूरती से दर्शाया गया है.
[ad_2]
Source link