Ankit Tiwari Video: रेप के आरोप ने बर्बाद कर दिया था करियर, आज इस सिंगर की दरियादिली देख लोग कर रहे हैं तारीफ

[ad_1]

नई दिल्ली. फिल्म ‘आशिकी 2’ के गानों के जरिए फैंस के दिलों पर छाने वाले अंकित तिवारी अब भले बॉलीवुड के फिल्मों का कम हिस्सा बनते हैं लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उनके नाम की तूती बोलती थी. अंकित ‘तेरी गलियां’ ,’तू है कि नहीं’, ‘कतरा कतरा’ जैसे बेहतरीन गानों के लिए फेमस हैं. हालांकि अब फिल्मों में कम ही गाते हैं लेकिन लाइव परफॉर्मेंस कर फैंस का दिल जीतते रहते हैं. इन्हीं सब के बीच सोशल मीडिया पर अंकित का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखने के बाद लोग सिंगर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह कॉन्सर्ट 8 जून को मुंबई के कार्टर रोड एम्फीथिएटर में ऑर्गेनाइज किया गया था.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो किसी लाइव कंसर्ट का बताया जा रहा है, जिसमें अंकिता तिवारी परफॉरमेंस दे रहे थे. तभी लाइव परफॉरमेंस के दौरान उनका कैमरामैन को चक्कर आने लगा और वह स्टेज पर गिर पड़ा. तभी अंकित की नजर उस कैमरामैन पर पड़ी और वे अपना कॉन्सर्ट बीच में ही रोक कर सबसे पहले कैमरामैन की तरफ दौड़ पड़े और अपनी टीम के सदस्य के ठीक होने की पुष्टि की, फिर अपनी परफॉरमेंस शुरू की.

सामने आई वीडियो में देख सकते हैं कि कैमरामैन अंकित के पीछे खड़ा दिखाई दे रहा है, जबकि अंकित दर्शकों के सामने अपने गाने गा रहे हैं. हालांकि, तभी वह अचानक बेहोश हो गया और जैसे ही सिंगर को एहसास हुआ कि क्या हुआ है, उसने अपना परफॉरमेंस रोक दिया. अंकित को फोटोग्राफर के पास भागते हुए देखा गया और किसी से पानी लाने को कहते हुए देखा गया. इसके बाद सिंगर की टीम को भी कैमरामैन की मदद करते हुए देखा गया.



[ad_2]

Source link

x