Animal Teaser Out: गैंगस्टर ड्रामे में रणबीर कपूर का धांसू अंदाज, कहा-‘निराश मत होना पापा’, रश्मिका-बॉबी भी छाए
[ad_1]
मुंबई. संदीप रेडी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ का टीजर सामने आ गया है. चॉकलेटी लुक से इतर रणबीर कपूर ने टीजर के जरिए धूम मचा दी है. फिल्म में वे लीड रोल प्ले कर रहे हैं और टीजर में उनका टफ लुक नजर आ रहा है. ‘कबीर सिंह’ के बाद वांगा इस बार गैंगस्टर ड्रामा लेकर आए हैं. रणबीर कपूर के बर्थडे पर फिल्म का टीजर जारी किया है. बता दें फिल्म 1 दिसम्बर को रिलीज होगी.
संदीप रेडी वांगा अपने हीरो को एक अलग अंदाज में प्रस्तुत करने में माहिर हैं. वे दर्शकों को हीरो की एक अलग दुनिया में ले जाते हैं. ऐसा ही कुछ ‘एनिमल’ के टीजर में भी नजर आ रहा है. जिसमें हीरो का टफ लुक दिख रहा है, लेकिन उसके पीछे एक इमोशनल कहानी भी नजर आ रही है.
रणबीर का डिफरेंट स्टाइल
पूरे टीजर में सबसे ज्यादा कोई ध्यान आकर्षित कर रहा है तो वह हैं रणबीर कपूर. रणबीर का टफ लुक बिलकुल जुदा है. लंबी दाढ़ी, स्टाइल और एक्शन उन्हें नए रूप में प्रजेंट कर रहा है. टीजर की शुरुआत लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और रणबीर के बीच बातचीत से शुरू होती है. जिसमें पापा की बात को लेकर रणबीर नाराज होते दिखते हैं. खूब सारे एक्शन के बाद रणबीर कहते हैं, ‘पापा अभी तो शुरुआत है, बहुत काम बाकी है, उसको मिलना है, मारना है, आप निराश मत होना पापा.’
सोशल मीडिया पर ‘एनिमल’ का टीजर आते ही सुर्खियां बटोरने लगा है. रणबीर कपूर के साथ ही रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल भी टीजर खास अंदाज में नजर आ रहे हैं.
.
Tags: Bobby Deol, Ranbir kapoor, Rashmika Mandanna
FIRST PUBLISHED : September 28, 2023, 10:34 IST
[ad_2]
Source link