Animal Director Sandeep Reddy Vanga bald at Tirumala temple watch video
[ad_1]
Sandeep Reddy Vanga Goas Bald : संदीप रेड्डी वांगा साउथ के जाने माने डायरेक्टर हैं. उन्होंने ना सिर्फ साउथ बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी धाक जमा ली है. संदीप ने पिछले साल के आखिर में रणबीर कपूर के साथ फिल्म एनिमल डायरेक्ट की थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था. वहीं, अब फिल्म की रिलीज होने के 3 महीने बाद संदीप रेड्डी ने तिरुमाला मंदिर के दर्शन किए हैं.
तिरुमाला मंदिर में संदीप ने दान किए अपने बाल
खास बात ये है कि संदीप रेड्डी वांगा ने तिरुमाला मंदिर में अपने बाल भी दान कर दिए हैं. जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में संदीप तिरुमाला मंदिर के दर्शन करके बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके सिर पर बाल नहीं है. संदीप ने तिरुमाला मंदिर में अपना सिर मुंडवा लिया है. इस दौरान संदीप ने ब्लू कुर्ता पहना हुआ है और पिंक कलर की चुन्नी गले में ओढ़ी हुई है. संदीप के साथ कुछ लोग भी नजर आ रहे हैं. वहीं उनके हाथ में प्रसाद भी नजर आ रहा है.
#SandeepReddyVanga had darshan today at Tirumala
Next #Prabhas garu toh #Spirit start avthundhi pic.twitter.com/16zmIbOzRO
— GSK Media (@GskMedia_PR) March 6, 2024
एनिमल को लेकर हुई थी संदीप की आलोचना
बता दें कि संदीप रेड्डी वांगा अपनी बेहतरीन स्क्रिप्ट और कमाल के डायरेक्शन के लिए जाने जाते हैं. संदीप की फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. फिल्म को लेकर थिएटर्स में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला था. फिल्म ने वर्ल्वाइड 900 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इस फिल्म की कहानी को लेकर संदीप रेड्डी को ट्रोल भी किया गया था.
जावेद अख्तर ने फिल्म की आलोचना करते हुए कहा था कि- “अगर कोई ऐसी फिल्म है जिसमें कोई पुरुष किसी महिला को अपने जूते चाटने के लिए कहता है या कोई पुरुष कहता है कि महिला को थप्पड़ मारना ठीक है… और फिल्म सुपरहिट है, तो यह खतरनाक है”.
यह भी पढ़ें: Emraan Hashmi Shocking Revelation: ‘मुझे छोड़ कर चली जाएगी…’ इमरान हाशमी ने किया पत्नी से मिलने वाली धमकी का खुलासा
[ad_2]
Source link