Animal Box Office Collection Day 34 Ranbir Kapoor Animal Next Target Is Jawan After Crossing Pathaan Record See Collection

[ad_1]

पठान का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद एनिमल का अगला टारगेट जवान! देखें अब तक कितनी कमाई कर चुकी है रणबीर की फिल्म 

Animal Box Office Collection Day 34 एनिमल का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 34

नई दिल्ली:

Animal Box Office Collection Day 34: 1 दिसंबर को रिलीज हुई रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना की एनिमल साल 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है और पठान, गदर 2 और टाइगर 3 जैसी फिल्मों को काफी पीछे छोड़ दिया है. इसी बीच दो बड़ी फिल्में शाहरुख  खान की डंकी और प्रभास की सालार बॉक्स ऑफिस पर अपना राज किए हुए बैठी हुई हैं. हालांकि एनिमल का वॉइलेंट क्रेज अभी लोगों के दिमाग से नहीं उतरा है, जिसका अंदाजा एनिमल के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन  (Animal Ka Box Office Collection Day 34) को देखकर लगाया जा सकता है कि फिल्म का कलेक्शन 34 दिन बाद भी नहीं रुका है. 

यह भी पढ़ें

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के अनुसार, एनिमल ने 34वें दिन यानी बुधवार को 54 लाख की कमाई की है, जिसके बाद भारत में एनिमल का कलेक्शन 547.56 करोड़ हो गया है. जबकि वर्ल्डवाइड 895.4 करोड़ की कमाई रणबीर कपूर की फिल्म कर चुकी है. वहीं इंडिया ग्रॉस 652.4 करोड़ पहुंच गया है. 

एनिमल के 33 दिनों की कमाई की बात करें तो पहले दिन 63.8 करोड़, दूसरे दिन 66.27, तीसरे दिन 71.46 करोड़, चौथे दिन 43.96 करोड़, पांचवे दिन 37.47 करोड़, छठे दिन 30.39 और सातवें दिन 24.23 करोड़ की कमाई की थी, जिसके चलते पहले हफ्ते का कलेक्शन 337.58 करोड़ हुआ. वहीं आठवें दिन कमाई 22.95 करोड़, नौंवे दिन 34.74 करोड़, दसवें दिन 36 करोड़, 11वें दिन 13.85 करोड़, 12वें दिन 12.72 करोड़, 13वें दिन 10.25 करोड़ और 14वें दिन 8.75 करोड़ की कमाई एनिमल ने की. इसके बाद दूसरे हफ्ते का कलेक्शन 139.26 करोड़ हो गया. वहीं 15वें दिन 8.3 करोड़, 16वें दिन 12.8 करोड़, 17वें दिन 14.5 करोड़, 18वें दिन 5.5 करोड़, 19वें दिन 5.5 करोड़, 20वें दिन 5.15 करोड़, 21 वें दिन 2.45 करोड़ की कमाई एनिमल ने की इसके बाद तीसरे हफ्ते की कमाई 54.45 करोड़ हो गई. जबकि चौथे हफ्ते कलेक्शन 9.57 करोड़ हो पाया है. हालांकि डंकी और सालार के कलेक्शन के बीच यह कमाई काफी अच्छी है. 

बता दें, एनिमल बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने को तैयार है, जिसे लेकर अपडेट सामने आया है कि संदीप वांगा रेड्डी की इस फिल्म से थियेटर रिलीज के लिए हटाए गए सीन को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एड किया जाएगा. 

[ad_2]

Source link

x