Anand Mahindra Shares Heartwarming Video Of Deer Taking Shelter Alongside Humans Amid Heavy Rain Watch Amazing Video
[ad_1]

Anand Mahindra Shares Adorable Video: अचानक तेज बारिश शुरू हो जाए तो सिर छिपाने की जरूरत सबको पड़ती है, फिर वो किसी काम से घर से निकले लोग हों या फिर सड़क पर घूम रहे दूसरे जीव या जानवर. जहां सूखी जगह और पानी से बचने का ठिकाना मिलता है, सब उसी जगह पनाह लेते हैं. हालांकि, कुछ जगह लोगों को लगता है कि, बारिश से बचने के लिए जहां वो सिर छिपा कर खड़े हैं, वहां कोई जानवर पनाह न ले सके. जापान का एक वीडियो इस मामले में सोच बदलने वाला वीडियो है, जिसे शेयर किया है उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने. इस वीडियो को देखकर यकीनन आपका दिल खुश हो जाएगा.
यह भी पढ़ें
यहां देखें वीडियो
Wild sika deer in Nara, Japan, taking shelter with humans they trust during a thunderstorm. I’m going to store this video & view it whenever I want to remind myself how the world SHOULD be… #WorldNatureConservationDaypic.twitter.com/wYKalbMUAC
— anand mahindra (@anandmahindra) July 28, 2023
ऐसी हो दुनिया
आनंद महिंद्रा ने जापान का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बारिश से सराबोर जापान की सड़कें नजर आ रही हैं. एक जगह बड़ा सा शेड है. उस शेड में बहुत से लोग बारिश से बचने के लिए खड़े हैं. ये आम नजारा हो सकता था. अगर इस शेड में लोगों के साथ-साथ हिरण भी पूरे हक के साथ खड़े नजर नहीं आ रहे होते तो. एक-दो नहीं वाइल्ड सिका हिरणों का पूरा का पूरा झुंड इस शेड के नीचे इंसानों के साथ पनाह लिया दिखाई दिया, जिसे शेयर करते हुए खुद आनंद महिंद्रा ने लिखा कि, ये बारिश के समय इन हिरणों का झुंड लोगों के साथ शेड के नीचे पनाह लिए दिखा. इस वीडियो को मैं हमेशा अपने पास स्टोर करके रखूंगा, ताकि खुद को ये याद दिला सकूं कि, दुनिया कैसी होनी चाहिए.
लोगों ने कहा बहुत सुंदर
इस वीडियो को देख ट्विटर यूजर्स ने भी बहुत सुंदर कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा कि, ‘ये बेहद खूबसूरत नजारा है.’ एक यूजर ने लिखा कि, ‘ऐसा वीडियो शेयर करने के लिए शुक्रिया.’ एक यूजर ने लिखा कि, ‘दुनिया में लोग एक साथ नहीं रह पा रहे हैं और यहां नजारा ही दूसरा है.’
ये भी देखें- ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्म रिव्यू
Featured Video Of The Day
देश प्रदेश : हरियाणा में फिर कम हो रही बच्चियों की संख्या, अब भी जारी है भ्रूण परीक्षण
[ad_2]
Source link