amitabh bachchan when actor earn monthly 1640 rupees now net worth 3190 crore rupees
[ad_1]
Guess Who: आज बात एक ऐसे कलाकार की जिसे बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में सबसे सम्मानित और सबसे बड़े कलाकार के रुप में देखा जाता है. आपको इस कलाकार को इसके बचपन की तस्वीर से पहचानना होगा. ऊपर आप एक बच्चे की तस्वीर देख रहे होंगे जो कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के एक लीजेंड की है.
इस तस्वीर में जो बच्चा नजर आ रहा है उसकी पूरी दुनिया दीवानी है. आज बुढ़ापे में भी तस्वीर में दिख रहा ये बच्चा अपने फैंस को एंटरटेन कर रहा है. कभी ये महीने के 1640 रुपये कमाता था जबकि आज इसके पास अरबों की दौलत है. क्या आपने इस बच्चे को पहचान लिया है अगर नहीं तो चलिए आपको बताते है कि आखिर ये किस दिग्गज की बचपन की फोटो है.
‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन
ये है ‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन के बचपन की तस्वीर. बचपन की तस्वीर में बिग बी को कई फैंस पहचान नहीं पाए होंगे. अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता हैं. लेकिन कभी बिग बी को काफी स्ट्र्गल से गुजरना पड़ा था. एक्टर बनने से पहले उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा.
कोलकाता में नौकरी करते थे बिग बी, कमाते थे 1640 रुपये
अमिताभ बच्चन कभी कोलकाता में एक कंपनी में जॉब करते थे. उन्हें तब 1640 रुपये हर महीने मिला करते थे. एक्टर ने खुद इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने 2022 में एक सोशल मीडिया पोस्ट की थी. उसमे लिखा था कि, ‘देखो मुझे क्या मिला !! कोलकाता में ब्लैकर्स कंपनी में @SrBachchan की नौकरी का आखिरी दिन 30 नवंबर 1968 था. वेतन 1640 रुपये. फाइल आज तक वहीं सुरक्षित है. अभिनेता को यह “असाधारण” लगा कि कंपनी ने अभी भी फाइल को बनाए रखा है और कलकत्ता (अब कोलकाता) में अपने दिनों को याद किया है जो “स्वतंत्र .. स्वतंत्रता .. मुक्तीस्टट” थे’.
एक कमरे में 7 लोगों के साथ रहते थे अमिताभ बच्चन
बिग बी तब कोलकाता में नौकरी के दौरान एक कमरे में 7 लोगों के साथ रहा करते थे. उन्होंने बताया था कि, ‘हम में से 8 लोग 10 बाई 10 के कमरे में…वो दिन थे मेरे दोस्त…ऑफिस का समय, फिर शाम लड़कों के साथ लोकप्रियता के जोड़ों की जांच करना.. उनमें प्रवेश करने के लिए पैसे नहीं थे, लेकिन साथ खड़े थे. आशा है कि किसी दिन हम…और हमने किया…पूलिंग में…गेटकीपरों को मक्खन लगाना…उन्हें यह बताना कि जब समय सुधरेगा तो उनकी देखभाल करेंगे .. हाहा कभी नहीं हुआ’.
अब हैं 3190 करोड़ की नेटवर्थ के मालिक
अमिताभ बच्चन ने खूब शोहरत के साथ ही खूब दौलत भी कमाई है. कभी महीने के सिर्फ 1640 रुपये कमाने वाले बिग बी के पास अब अरबों की संपत्ति हैं. GQ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक बिग बी की टोटल नेटवर्थ 3190 करोड़ रुपये है.
यह भी पढ़ें: इस मुस्लिम एक्ट्रेस ने हिंदू से रचाई थी शादी, राजेश खन्ना संग हिट रही जोड़ी, करियर के पीक पर छोड़ा था बॉलीवुड
[ad_2]
Source link