Alpha alia bhatt and sharvari wagh Yash Raj Films spy universe title announcement
[ad_1]
Alia Bhatt Upcoming Movie: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट आदित्य चोपड़ा की YRF स्पाई यूनिवर्स की पहली फीमेल लीड फिल्म एक्ट्रेस हैं. उनके साथ इस फिल्म में इंडस्ट्री की उभरती हुई स्टार और YRF की होमग्रोन टैलेंट शरवरी भी शामिल होंगी. दोनों स्पाई यूनिवर्स में सुपर-एजेंट की भूमिका निभाएंगी और ये साफ है कि आदित्य चोपड़ा इन्हें अपने स्पाई यूनिवर्स की अल्फा गर्ल्स बनाने के लिए एकदम तैयार हैं.
स्पाई यूनिवर्स की अल्फा गर्ल्स बनीं आलिया भट्ट और शरवरी
यशराज फिल्म्स ने फिल्म के टाइटल के साथ पहला वीडियो भी रिवील कर दिया है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में आलिया भट्ट की आवाज सुनाई दे रही है. ‘अल्फा’ का पहला वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया. YRF ने ये कदम समाज में उस गलतफहमी को तोड़ने के लिए उठाया है कि केवल पुरुष ही अल्फा हो सकते हैं. फिल्म में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ देश के दुश्मनों से भिड़ती नजर आएंगी.
स्पाई यूनिवर्स मूवी टाइटल अनाउंसमेंट वीडियो में आलिया भट्ट कहती हैं, ‘ग्रीक अल्फाबेट का सबसे पहला अक्षर और हमारे प्रोग्राम का मोट्टो.. सबसे पहले, सबसे तेज़, सबसे वीर. ध्यान से देखो तो हर शहर में एक जंगल है और जंगल में हमेशा राज करेगा अल्फा.’
एक्शन से भरपूर होगी फिल्म ‘अल्फा’
आदित्य चोपड़ा YRF स्पाई यूनिवर्स की पहली फीमेल लीड फिल्म को एक्शन से भरपूर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ‘अल्फा’ का निर्देशन शिव रावल कर रहे हैं, जिन्होंने ब्लॉकबस्टर ग्लोबल स्ट्रीमिंग सीरीज ‘द रेलवे मेन’ का भी निर्देशन किया था, जिसे यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था. प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित YRF स्पाई यूनिवर्स आज भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा IP बन गया है. इस स्पाई यूनिवर्स की सभी फिल्में – ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वॉर’, ‘पठान’, ‘टाइगर 3’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई है.
The #ALPHA girls are here. pic.twitter.com/shxaYG2h2S
— Yash Raj Films (@yrf) July 5, 2024
आलिया-शरवरी की ‘अल्फा’ आदित्य चोपड़ा की अगली बड़ी पेशकश है, जो इस समय ‘वॉर 2’ भी बना रहे हैं, जिसमें ऋतिक रोशन और NTR जूनियर लीड रोल में हैं. इस फेमस ब्लॉकबस्टर यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘पठान 2’ होगी, जिसके बाद ‘टाइगर vs पठान’ आएगी.
[ad_2]
Source link