Allu Arjun donates to kerala cm funds for wayanad landslides also mammootty Dulquer Salmaan suriya vikram done this

[ad_1]

South Stars Donates for Kerala Landslides: बारिश के दिनों में साउथ के केरल में स्थित वायनाड में लैंडस्लाइड हुआ. इस लैंडस्लाइड में कई लोगों की मौत की खबर आई तो वहीं कुछ लोग घायल भी हुए. केरल सरकार रेस्क्यू का काम जारी रखे है और इस वजह से आस-पास के गांव में भी बाढ़ आ गई है. केरल सरकार की मदद के लिए साउथ के कई सितारे खड़े हुए हैं. उन्होंने केरल सीएम रिलीफ फंड में दान किया है.

प्राकृतिक आपदा जब भी आती है ये सितारे हमेशा सरकार के साथ खड़े रहते हैं. कोरोना के दौरान भी इन सितारों ने सीएम फंड में दान किया था और अब एक बार फिर उन लोगों ने इस राहत कोष में सरकार की मदद करके अपने सच्चे नागरिक होने का प्रमाण दिया है.

अल्लू अर्जुन ने किया दान

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा, ‘केरल के लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं, वो लोग सेफ रहें और उन्हें हिम्मत मिले.’ इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें डोनेशन की बात लिखी है.


पोस्ट में लिखा है, ‘हाल ही में वायनाड में हुए लैंडस्लाइड से बहुत दुखी हूं. केरल ने मुझे हमेशा बहुत प्यार दिया है और मैं केरल सीएम रिलीफ फंड की मदद करते हुए 25 लाख रुपये का डोनेशन देना चाहता हूं जिससे मदद का काम अच्छे से हो सके. लोगों को शक्ति मिले और वो सेफ रहें, इसकी दुआ करता हूं.’

साउथ के इन सितारों ने भी किया है दान

अल्लू अर्जुन के अलावा साउथ के कई एक्टर्स वायनाड लैंडस्लाइड में दान दे चुके हैं. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, एक्टर विक्रम ने 20 लाख का दान किया है. वहीं मामूट्टी और उनके बेटे दुलकर सलमान ने मिलकर 35 लाख रुपये दान किए हैं. एक्टर फहद फासिल और नजरिया नाजिम ने 25 लाख रुपये दान किए हैं. सूर्या और उनकी वाइफ ज्योतिका ने 35 लाख रुपये दान किए हैं. वहीं रश्मिका मंदाना ने 10 लाख रुपये दान किए हैं.

यह भी पढ़ें: Friendship Day Special: परफेक्ट दोस्ती का सबूत हैं ये 8 फिल्में, अगर नहीं देखी तो फटाफट देख डालें, फ्रेंडशिप को निभाने के मिलेंगे टिप्स



[ad_2]

Source link

x