Ajay Devgn To Sudhanshu Pandey These Actors Are Big Devotees Of Lord Shiva Know All Details On Maha Shivratri 2024

[ad_1]

Ajay Devgn To Sudhanshu Pandey These Actors Are Big Devotees Of Lord Shiva Know All Details On Maha Shivratri 2024

1. संजय दत्त (Sanjay Dutt)

बॉलीवुड स्टार संजय दत्त साउथ इंडियन फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. उनकी गजब की फैन फॉलोइंग हैं. संजय दत्त की फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में जबरदस्त भीड़ पहुंचती है. बॉलीवुड में ‘बाबा’ नाम से पहचाने जाने वाले संजय दत्त बाबा भोलेनाथ के बड़े उपासक हैं. उन्होंने अपनी बांह पर भगवान शिव के चेहरे का टैटू बनवाया है.

2. अजय देवगन (Ajay Devgn)

‘सिंघम’ नाम से मशहूर अजय देवगन भी भगवान शिव के बड़े भक्त हैं. उनकी छाती पर भोलेनाथ के चेहरे वाला टैटू है और उसके नीचे ‘ओम नमः शिवाय’ लिखा हुआ है. उन्होंने ‘शिवाय’ फिल्म बनाया है और उसमें लीड रोल भी निभा चुके हैं.

3. कुणाल खेमू (Kunal Khemu)

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से हर किसी को अपना फैन बना चुके है कुणाल खेमू भगवान शिव के बड़े भक्त हैं. ‘ढोल’, ‘गोलमाल’ और वेब सीरीज ‘अभय’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके कुणाल खेमू की पीठ पर ‘ओम नमः शिवाय’ लिखा एक टैटू बना है.

4. सुधांशु पांडेय (Sudhanshu Pandey)

एक्टर सुधांशु पांडेय महादेव के बड़े भक्त माने जाते हैं. उन्होंने अपने बाएं हाथ पर भगवान शिव के त्रिशूल और डमरू वाला टूट बनाया है. अक्सर सोशल मीडिया पर महाकाल और अन्य शिवमंदिर की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.

5. करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra)

करणवीर बोहरा कई टीवी सीरियल्स और वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं. उन्हें भगवान शिव में बड़ी आस्था है. उन्होंने शिव तांडव नृत्य भी सीखा है. अक्सर शिव की पूजा करते तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर आती रहती है.

6. अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani)

‘स्टेट ऑफ सीज: 26/11’ में मेजर निखिल मणिकृष्णन का रोल निभाने वाले अर्जुन बिजलानी टीवी सीरियल्स और रियलटी शोज में एंकर की भूमिका निभाते हैं. वह भगवान भोलेनाथ के बड़े भक्त माने जाते हैं. अक्सर हरिद्वार और शिव से जुड़ी जगहों पर जाते रहते हैं.

7. मौनी रॉय (Mouni Roy)

एक्ट्रेस मौनी रॉय जब छोटी थी, तभी से उनकी भगवान शिव में गहरी आस्था है. वह हमेशा शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर दूध चढ़ाया करती हैं. वह शिव की आराधना करती हैं. ‘देवों के देव महादेव’ नाम के टीवी शो में भी मौनी नजर आ चुकी हैं. मौनी रॉय कई बॉलीवुड फिल्में और वेब सीरीज कर चुकी हैं.

[ad_2]

Source link

x