Adani Ports Cargo Handling Rises, FY24 First Quarter Results Show 11.5 Percent Growth

[ad_1]

अदाणी पोर्ट्स की कार्गो हैंडलिंग बढ़ी, FY24 की अप्रैल-जून तिमाही में 11.5% बढ़कर 101.4 MMT रही

अदाणी पोर्ट्स का शानदार सफर जारी.

नई दिल्ली:

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (Adani Ports and SEZ Ltd.) ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के दौरान 101.4 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो की हैंडलिंग की है, कंपनी की ओर से ये जानकारी दी गई है.

यह भी पढ़ें

APSEZ ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि कार्गो हैंडलिंग पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून अवधि की तुलना में इस बार 11.5% ज्यादा रही है. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में ये भी कहा है कि ‘अधिकांश पोर्ट्स और सभी तीन व्यापक कार्गो सेगमेंट में बढ़ोतरी देखी गई है. जिसमें कंटेनर में ग्रोथ 19%, लिक्विड और गैस में 8% और ड्राई बल्क में 7% की बढ़ोतरी रही है.’

केवल जून में ही अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन ने 32.8 MMT कार्गो की हैंडलिंग की थी.

APSEZ भारत में सबसे बड़ा कमर्शियल पोर्ट्स ऑपरेटर है. जो देश में कार्गो मूवमेंट का करीब एक चौथाई हिस्सा रखता है. ये सात समुद्री राज्यों गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और ओडिशा में 13 घरेलू बंदरगाहों पर मौजूद है.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

[ad_2]

Source link

x