AAP Opposes Central Government Decision To Brings Goods And Services Tax Network Under PMLA Act – AAP ने GST को PMLA एक्ट में लाने का किया विरोध, कहा – डूब जाएगी देश की इकोनॉमी

[ad_1]

AAP ने GST को PMLA एक्ट में लाने का किया विरोध, कहा - डूब जाएगी देश की इकोनॉमी

अब GST के मामले में गड़बड़ी होने पर ED व्यापारियों पर PMLA Act के अन्तर्गत कार्रवाई कर सकेगा.

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार द्वारा गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) को PMLA (Prevention of Money laundering Act) के अन्तर्गत लाने को लेकर आम आदमी पार्टी ने निशाना साधा है. AAP GST को PMLA एक्ट में लाने का विरोध किया. इसको लेकर AAP का कहना है कि केंद्र सरकार के इस फैसले से देश की इकोनॉमी डूब जाएगी.

यह भी पढ़ें

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि केंद्र सरकार ने 7 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि अब GST भी PMLA  Act में आएगा. जिसका मतलब GST देने वाले 1.38 करोड़ व्यापारी ED के शिकंजे में आ जाएंगे. ED किसी भी बड़े-छोटे दुकानदार पर PMLA लगा सकती है और उसे बेल भी नहीं मिलेगी.

उन्होंने कहा कि इससे तो व्यापारी व्यापार ही नहीं कर पाएगा और देश की इकोनॉमी डूब जाएगी. इस मुद्दे को हम GST काउंसिल की मीटिंग में उठाएंगे.

हाल में  वित्त मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था , जिसमें GST के मामलों में PMLA की कार्रवाई का अधिकार दिया गया. इस नोटिफिकेशन में कहा गया था कि  GST में गड़बड़ी होने पर  प्रवर्तन निदेशालय (ED) व्यापारियों पर PMLA (Prevention of Money laundering Act ) के अन्तर्गत कार्रवाई कर सकेगा.

[ad_2]

Source link

x