9th class student make unique device it will help blind people to walk
[ad_1]
बहराइच. शहर के रहने वाले ब्रज कुमार गांधी ने एक ऐसा डिवाइस तैयार किया है, जिससे नेत्रहीन लोगों को राह चलने में मदद मिलेगी. इस डिवाइस का मॉडल एक जूते में तैयार किया गया है. नेत्रहीन को यह जूता पहना देने पर रोड पर सामने आने वाली चीजें जैसे ईंट, पत्थर, गड्डे के बारे में सचेत कर देगा. इस डिवाइस को बृज कुमार गांधी ने तैयार किया है और इसमें लगभग दो हजार खर्च आया है. बृज कुमार गांधी के इस डिवाइस को विज्ञान मेला और डिस्ट्रिक्ट लेवल ATL प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मिला था.
सरस्वती विद्या मंदिर का छात्र है बृज
सरस्वती विद्या मंदिर में पढ़ने वाले कक्षा 9 के छात्र बृज ने अपने दोस्तों और लैब टीचर की सहायता से इस डिवाइस को बनाया है. दरअसल, विद्यालय में बच्चों को अलग-अलग डिवाइस का प्रशिक्षण दिया जाता है. जिसके बाद उनको एक किसी टॉपिक पर एक डिवाइस बनाने को कहा जाता है. जिसमें विद्यालय के बच्चे अपना-अपना मॉडल तैयार करते हैं. जिसमें बृज कुमार गांधी ने एक ऐसा डिवाइस दिया, जिससे उसको ना सिर्फ विद्यालय में शाबाशी मिली बल्कि स्टेट लेवल तक प्रथम स्थान भी प्राप्त हुआ. इस डिवाइस से ना सिर्फ नेत्रहीन लोगों को फायदा होगा बल्कि प्रति वर्ष इन लोगों के साथ होने वाली घटनाओं में भी कमी आएगी.
डिवाइस में इसका हुआ है इस्तेमाल
बृज कुमार गांधी ने बताया कि डिवाइस का नाम ब्लाइंड पीपल शू दिया गया है. इसका मतलब नेत्रहीन लोगों के लिए जूता है. इस मॉडल डिवाइस में एक छोटा मोटर, दो सेंसर, बैटरी, छोटा सोलर पैनल, आवाज के लिए एक बजर, वायर,स्विच, एक चार्जर सहित अन्य डिवाइस लगा हुआ है. इसमें मैन काम सेंसर का और बजर का है.सेंसर आगे वाले खतरे को मापेगा और फिर बजर उस खतरे से अवगत कराने के लिए ध्वनि उत्पन्न करेगा. भीड़-भाड़ वाले इलाके में जब आवाज सुनाई नहीं देगा तो वाइब्रेशन भी काम करेगा. उन्होंने बताया कि अभी इसका सिर्फ मॉडल तैयार किया गया है, रियल मॉडल बनाने की तैयारी की जा रही है.
Tags: Bahraich news, Local18, Success Story, UP news
FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 16:47 IST
[ad_2]
Source link