7 अप्रैल को आ रहे हैं गया? तो देख लीजिए ट्रैफिक प्लान, किया गया है बदलाव

[ad_1]

कुंदन कुमार/गया : गया के बोधगया स्थित आईआईएम में 7 अप्रैल को दीक्षांत समारोह आयोजित होना है. जिसमें बतौर चीफ गेस्ट देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड शामिल होंगे. दीक्षांत समारोह को लेकर आईआईएम में तैयारी जोर-शोर से चल रहा है. इस बीच उनके आगमन को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. इस दिन गया एवं बोधगया में देश के अतिविशिष्ट व्यक्ति के आगमन परिभ्रमण को लेकर यातायात व्यवस्था का प्लान तैयार किया गया है जो निम्न है.

इस एरिया में नहीं चलेगी गाड़ी
गया-डोभी रोड में 05 नंबर गेट से एयर पोर्ट गया होते हुए शेखबारा स्थित नो इन्ट्री प्वाइंट तक समय 10:00 बजे से 14:00 बजे तक (ऑटो, रिक्सा, बाइक एवं साइकिल) सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा.

बड़े वाहनों के लिये नो एंट्री
i. नवादा के तरफ से आने वाली सभी बड़े वाहनों को मुफसिल में ही रोक दिया जाएगा.

ii. झारखंड, शेरघाटी, डोभी एवं बारचट्टी के तरफ से आने वाली सभी बड़ी वाहनों को डोभी में ही रोक दिया जाएगा.

फोर व्हीलर वाहनों के लिए नो एंट्री
i. डोभी की ओर से आने वाली सभी प्रकार के छोटी वाहनों को शेखबार स्थित नो इन्ट्री प्वाईन्ट के पास रोक दिया जाएगा.
ii. गया से डोभी, शेरघाटी की ओर जाने वाली सभी छोटी वाहनों को 05 नं0 गेट के पास रोक दिया जाएगा.

वैकल्पिक मार्ग
1. गया से डोभी, शेरघाटी एवं झारखंड की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन 05 नं० गेट →सिकड़िया मोड़ चेरकी होते हुए जाएंगे.

II. शेरघाटी डोभी एवं झारखंड की ओर से गया आने वाली सभी प्रकार के वाहन डोभी चेरकी सिकड़िया मोड़ होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे.

जिला प्रशासन गया ने आम जनता से अनुरोध करता है कि 10:00 बजे से 14:00 बजे तक के लिए प्रशासन को सहयोग करते हुए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें.

Tags: Bihar News, Gaya news, Local18

[ad_2]

Source link

x