40th felicitation ceremony of maharana mewar foundation was organized in udaipur – News18 हिंदी

[ad_1]

निशा राठौड़/उदयपुर: सिटी पेलेस के ऐतिहासिक जनाना महल के लक्ष्मी चौक में महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन का 40 वां वार्षिक सम्मान समर्पण समारोह आयोजित हुआ.डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड से सम्मान ग्रहण करने के लिए मंच संचालक ने भामाशाह सम्मान के 11, महाराणा राज सिंह सम्मान के 15 तथा महाराणा फतह सिंह सम्मान के 39 विद्यार्थियों को मंच पर आमंत्रित किया, जिन्हें मेवाड़ ने सम्मान के तहत प्रमाण-पत्र, सम्मान राशि का चेक एवं मेडल प्रदान किए.

यह कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किया जाता है और इसमें शहर के उत्कृष्ट कार्य करने वालों को अलग-अलग सम्मान प्रदान किए जाते हैं. वहीं मेवाड़ का नाम रोशन करने वाले छात्रों को भी इस समारोह में सम्मानित किया जाता है, हर वर्ष शहर के स्कूल और महाविद्यालयों से उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्रों की सूची मांगता है. इसके बाद, एक समिति द्वारा इन छात्रों का मूल्यांकन किया जाता है और चयनित छात्रों को वार्षिक सम्मान समर्पण समारोह में सम्मानित किया जाता है.

महाराणा भगवत सिंह ने शुरू किया था ये खास अवार्ड
उदयपुर शहर के तत्कालीन महाराणा भगवत सिंह की ओर से इन खास अवार्ड की शुरुवात की गई थी.तब से अभी तक हार वर्ष यह सम्मान समारोह आयोजित किया जाता है. इस बारमहाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन का 40 वां वार्षिक सम्मान समर्पण समारोह आयोजित हुआ.मेवाड़ राजपरिवार के पूर्व सदस्य डॉक्टर लक्ष्यराज सिंह मेवाड द्वारा यह अवार्ड प्रदान किए गए.

Tags: Local18, Rajasthan news, Udaipur news

[ad_2]

Source link

x