4 Ways To Apply Olive Oil On Hair For Hair Growth And Hair Fall Control, Baalon Par Kaise Lagate Hain Olive Oil – बालों पर इन 4 तरीकों से लगा लिया ऑलिव ऑयल, तो नहीं टूटेंगे बाल और होने लगेगी हेयर ग्रोथ, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर
[ad_1]

Olive Oil For Hair Growth: बालों पर इस तरह लगाया जा सकता है ऑलिव ऑयल.
Hair Fall Home Remedies: बालों की अलग-अलग दिक्कतों को दूर करने के लिए ऑलिव ऑयल को बालों पर लगाया जाता है. ऑलिव ऑयल (Olive Oil) प्राकृतिक तेल है जिससे बालों को कई फायदेमंद एंटी-ऑक्सीडेंट्स मिलते हैं. ऑलिव ऑयल के इस्तेमाल से स्कैल्प की इरिटेशन कम होती है, दोमुंहे बालों की दिक्कत से छुटकारा मिलता है, डैंड्रफ हटता है, फ्रिजी बाल मुलायम बनते हैं और बालों का टूटना कम होता है. इसीलिए ऑलिव ऑयल को लिक्विड गोल्ड भी कहते हैं. ऑलिव ऑयल में फैटी एसिड्स, विटामिन ए और विटामिन ई की भी अच्छी मात्रा होती है. जानिए किस तरह ऑलिव ऑयल का अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किया जाए जिससे बालों को बढ़ने (Hair Growth) में मदद मिले और बालों का गिरना कम होने लगे.
Table of Contents
यह भी पढ़ें
रूसी से पाना है छुटकारा तो नारियल तेल में इस एक चीज को मिलाकर लगा लीजिए सिर पर, डैंड्रफ भाग जाएगा
हेयर ग्रोथ के लिए ऑलिव ऑयल | Olive Oil For Hair Growth
ऑलिव ऑयल को बालों पर लगाने का सबसे आसान तरीका है कि इसे हल्का गर्म करें और फिर इस तेल से सिर की मालिश करें. जड़ों से सिरों तक अच्छे से ऑलिव ऑयल लगा लेने के बाद कम से कम एक घंटे रखें और फिर सिर धोकर साफ कर लें. इसे रातभर भी सिर पर लगाकर रखा जा सकता है. ऑलिव ऑयल से कुछ हेयर मास्क (Olive Oil Hair Mask) बनाकर भी लगाए जा सकते हैं.
ऑलिव ऑयल, शहद और अंडा
इस हेयर मास्क से बालों को विटामिन ए, विटामिन ई, बायोटिन और फोलेट मिलता है. इसे बालों पर लगाने के लिए एक अंडा, 2 चम्मच शहद और 2 चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर हेयर मास्क तैयार करें. इस हेयर मास्क को बालों पर लगाएं और आधे घंटे बाद सिर धो लें.
ऑलिव ऑयल और केला
फ्रिजी बालों के लिए यह हेयर मास्क खासतौर से अच्छा होता है. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक केले (Banana) में चम्मच भरकर ऑलिव ऑयल डालें. अच्छे से मसलकर पेस्ट तैयार करें. इस तैयार हेयर मास्क को बालों पर 30 से 40 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें.
ऑलिव ऑयल और रोजमेरी
बालों को बढ़ाने के लिए इस तरह ऑलिव ऑयल लगाएं. ऑलिव ऑयल और रोजमेरी एसेंशियल ऑयल को साथ मिलाकर लगाने पर बालों को जड़ों से मजबूती मिलती है और नए बाल उगने लगते हैं. 2 चम्मच ऑलिव ऑयल में 3-4 बूंदे रोजमेरी की डालें और फिर बालों में लगाकर आधे घंटे बाद धो लें. हफ्ते में 2 बार इस तरह ऑलिव ऑयल लगा सकते हैं.
ऑलिव ऑयल और कंडीशनर
कई बार बाल इतने रूखे-सूखे होते हैं कि समझ नहीं आता कि किस तरह बालों को उनकी खोई हुई चमक दी जाए. ऐसे में काम आता है ऑलिव ऑयल का यह नुस्खा. अपने कंडीशनर में ऑलिव ऑयल मिलाएं और पूरे बालों में अच्छी तरह लगा लें. इसे धोकर हटाने पर बाल इतने मुलायम (Soft Hair) हो जाएंगे कि उंगलियों से फिसलने लगेंगे.
Singer Yogesh: बस का सफर और योगेश के गाना लिखने की कहानी | Bollywood Gold
[ad_2]
Source link