4 शादियां, 6 बच्चे… मिर्जापुर के डॉक्टर ने 1200 वर्ग फीट जमीन पर खड़ा कर दिया 14 मंजिला ‘महल’

[ad_1]

mirzapur building 4 शादियां, 6 बच्चे... मिर्जापुर के डॉक्टर ने 1200 वर्ग फीट जमीन पर खड़ा कर दिया 14 मंजिला 'महल'

हाइलाइट्स

एक डाक्टर ने महज 1200 स्क्वायर फ़ीट कि जगह में 14 मंजिला बिल्डिंग खड़ी कर दी
किला नुमा बिल्डिंग को देख जब आस पास के लोगों ने विरोध किया तो निर्माण कार्य रुका

मिर्जापुर. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में राजा-महाराजा बनने और इलाके में अपना नाम कमाने के चक्कर में एक डाक्टर ने महज 1200 स्क्वायर फ़ीट कि जगह में 14 मंजिला बिल्डिंग खड़ी कर दी. आसमान छूती किला नुमा बिल्डिंग को देख जब आस पास के लोगों ने विरोध किया तो बिल्डिंग बनाने का काम रुका. इतना ही नहीं डॉक्टर को बिल्डिंग बनाने के अलावा शादी करने का भी शौक था. उसने इसी बिल्डिंग में रहने के लिए एक-एक कर चार शादियां भी की, जिनसे 6 बच्चे भी हैं.

चुनार तहसील में अदलहाट के श्रुतिहार ग़ांव के रहने वाले सियाराम सिंह पटेल पर चर्चित होने का नशा ऐसा चढ़ा कि उसने आसमान तक 14 मंजिला बिल्डिंग बनवा दी. स्थानीय लोगों के मुताबिक सियाराम को शानो-शौकत और नाम कमाने का शौक है; उसका सपना था कि हर कोई इलाके में उसे जाने. इसके लिए उसने आज से दो दशक पहले इस बिल्डिंग का निर्माण शुरू किया था. धीरे-धीरे जब बिल्डिंग की ऊंचाई  बढ़ने लगी तो आस-पास के रहने वाले लोगों ने इसके विरोध में अदलहाट थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद बिल्डिंग का निर्माण कार्य रुका. मगर बिल्डिंग आज भी दो दशक से ऐसे ही खड़ी है. पिछले दस सालों से बिल्डिंग कानूनी विवाद के कारण बंद है.

स्थानीय रामेश्वर गोंड का कहना है कि सियाराम सिंह पटेल की तीसरी पत्नी के बच्चे गुजरा भत्ता के लिए कोर्ट गये थे. इसके बाद से ही बिल्डिंग पूरी तरह से बंद है. बिल्डिंग के आस पास रहने वाले लोगों का कहना है कि यह बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है. इसकी ऊंचाई के कारण डर लगता है. कभी भी गिरने के कारण बड़ा हादसा हो सकता है. लोगों ने इस बिल्डिंग को प्रसाशन से गिरने की मांग भी की है. फिलहाल बिल्डिंग बनाने का शौक रखने वाले सियाराम सिंह पटेल दस साल पहले ही गांव छोड़कर सोनभद्र में बस गये है.आज भी गांव में इस बिल्डिंग को देखने के लिए आ जाते है.

Tags: Mirzapur news, UP latest news

[ad_2]

Source link

x