3 Multani Mitti Hair Masks For Long And Shiny Hair, How To Make Multani Mitti Hair Mask At Home – बालों पर मुल्तानी मिट्टी को सादा नहीं बल्कि इन 3 चीजों के साथ मिलाकर लगाएं, बढ़ जाएगी बालों की सुंदरता 

[ad_1]

बालों पर मुल्तानी मिट्टी को सादा नहीं बल्कि इन 3 चीजों के साथ मिलाकर लगाएं, बढ़ जाएगी बालों की सुंदरता 

Multani Mitti Hair Mask: बालों पर एक नहीं बल्कि कई तरीकों से लगाई जा सकती है मुल्तानी मिट्टी. 

Hair Care: जब भी मुल्तानी मिट्टी का नाम आता है तो मन में पहला ख्याल त्वचा की देखरेख का या फिर फेस पैक्स का आता है. लेकिन, मुल्तानी मिट्टी को बालों पर भी लगाया जा सकता है. इसके फायदे सिर्फ त्वचा तक ही सीमित नहीं हैं. मुल्तामी मिट्टी (Multani Mitti) को बालों पर लगाने से यह स्कैल्प से एक्सेस ऑयल को खींचती है जिससे बालों पर नजर आने वाली चिपचिपाहट दूर होती है. यह बालों को डैमेज को कम करती है. हेयर फॉलिकल्स को स्ट्रोंग बनाना, स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करना और बालों की डीप कंडीशनिंग करना भी मुल्तानी मिट्टी के फायदों में शामिल है. ऐसे में यहां जानिए बालों पर किन-किन तरीकों से लगाए जा सकते हैं मुल्तानी मिट्टी के हेयर मास्क (Hair Mask) बनाकर. 

सफेद बालों को 2 महीनों तक काला रखेगी घर पर बनी यह हेयर डाई, बनाना है आसान और असर दिखता है तुरंत

मुल्तानी मिट्टी के हेयर मास्क | Multani Mitti Hair Mask 

मुल्तानी मिट्टी और नींबू 

बालों पर मुल्तानी मिट्टी में नींबू का रस डालकर लगाने से डैंड्रफ (Dandruff) से छुटकारा मिलता है. यह सिर से गंदे बैक्टीरिया को हटाता है और एंटी-फंगल गुण भी देता है. इससे सिर की अच्छी सफाई या कहें क्लेंजिंग हो जाती है. 4 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 2 चम्मच नींबू का रस मिला लें. इसमें जरूरत के अनुसार पानी डालें और इस तैयार हेयर मास्क को सिर पर आधे घंटे लगाए रखने के बाद धोकर हटा लें. बाल चमक जाएंगे. 

शादी के बाद भी रिश्ते में घुली रहेगी मिठास, बस पति-पत्नी को ध्यान में रखनी चाहिए ये 5 बातें

मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा 

एलोवेरा की ताजा पत्ती से एलोवेरा का गूदा निकालें. एक कटोरी में 2 चम्मच एलोवेरा लें और उसमें एक चम्मच भरकर मुल्तानी मिट्टी मिला लें. जरूरत के अनुसार सामग्री बढ़ाई भी जा सकती है. दोनों चीजों को साथ मिलाएं और मास्क तैयार कर लें. इस हेयर मास्क को सिर पर 35 से 40 मिनट लगाए रखने के बाद धोकर हटा लें. बाल मुलायम बनते हैं. 

मुल्तानी मिट्टी और दही 

बालों पर दही (Curd) और मुल्तानी मिट्टी को लगाने पर बाल हाइड्रेट होते हैं और बालों को नमी भी मिलती है. रूखे-सूखे बालों के लिए यह हेयर मास्क बेहद अच्छा रहता है. इसे बनाने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच दही मिला लें. इस हेयर मास्क को बालों पर आधे घंटे लगाकर रख सकते हैं. हफ्ते में एक बार इस हेयर मास्क को लगाने पर बालों पर असर नजर आने लगता है. 

ये ज़ुल्फ अगर खुल्के गाना बनाना क्यों था संगीतकार रवि के लिए चैलेंजिंग | Bollywood Gold

[ad_2]

Source link

x