3 साल में बढ़ा दिया 4 गुना बिजली का बिल, जमा नहीं किया तो इस सरकारी कार्यालय का कटा कनेक्शन

[ad_1]

मोहन प्रकाश/सुपौल. बकाया बिजली बिल न चुकाने पर विभाग द्वारा उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने का मामला आपने खूब सुना होगा. लेकिन सूबे में अब बिल भुगतान नहीं करने पर सरकारी कार्यालयों का भी कनेक्शन काटा जा रहा है. ताजा मामला सुपौल जिले के निर्मली नगर पंचायत से जुड़ा हुआ है. दरअसल, नगर पंचायत कार्यालय पर 28 लाख से अधिक का बिल बकाया रहने के कारण कनेक्शन काट दिया गया है. दूसरी ओर, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने बिजली विभाग पर गलत बिल दिए जाने का आरोप लगाया है. इसे लेकर उन्होंने नगर पंचायत के पार्षदों के साथ आपातकालीन भी बैठक की. इसमें पार्षदों ने बिजली विभाग के इस रवैए को मनमानी बताया.

28 लाख से अधिक बिजली बिल बकाया
दरअसल, जिले में बिजली विभाग का बड़ा एक्शन देखने को मिला है. इसे लेकर नगर पंचायत निर्मली के कार्यपालक पदाधिकारी और बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल चल रहा है. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता आलोक रंजन का कहना है कि नगर पंचायत कार्यालय पर 28 लाख से अधिक बिजली बिल बकाया है. प्रत्येक महीने बिजली बिल नगर पंचायत कार्यालय में नियमित रूप से दिया जा रहा है. बावजूद बकाया राशि जमा नहीं करवाया जा रहा था. ऐसे में बहुत ज्यादा बिल बकाया होने के कारण कनेक्शन काटा गया है.

3 साल में चार गुना ज्यादा बिल बनाया
इधर, नगर पंचायत के ईओ ने जनप्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में गत 3 साल के बिजली बिल को लेकर चर्चा की. ईओ का कहना था कि वर्ष 2021 में बिजली विभाग के द्वारा लगभग 7 लाख रुपए का बिल भेजा गया था. राशि जमा कराने के बाद वर्ष 2022 में लगभग 17 लाख का बिजली बिल भेज दिया गया.

17 लाख जमा कराने के बाद अब वर्ष 2023 का लगभग 29 लाख का बिल भेज दिया गया है. यह पहले साल से चार गुना ज्यादा है.उन्होंने कहा कि बिजली विभाग पर होल्डिंग टैक्स करीब 7 लाख बकाया है, जो जमा नहीं करवाया जाता है.

Tags: Bihar News, Local18, Supaul News

[ad_2]

Source link

x