28 हमले झेले… पर तिरंगे पर नहीं आने दी आंच, जीत का जज्बा ऐसा कि सेमीफाइनल में पहुंचाकर ही लिया दम

[ad_1]

नई दिल्ली. दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने आज ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन किया. अपना आखिरी टूर्नामेंट खेल रहे श्रीजेश एक बार फिर भारतीय हॉकी की दीवार साबित हुए. 42 मिनट तक दस खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद भारत ने ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. तारीफ करनी होगी भारतीय डिफेंस की जिसने 36 वर्ष के श्रीजेश की अगुआई में ब्रिटेन के हर हमले का बचाव करते हुए उसे बढ़त नहीं बनाने दी. ब्रिटेन ने 28 बार भारतीय गोल पर हमला बोला और महज एक कामयाबी मिली. निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 से बराबर रहने पर मुकाबला शूटआउट में गया. श्रीजेश ने मैच के बाद कहा कि क्वार्टर फाइनल में यह सोचकर वह उतरे थे कि यह उनका आखिरी मैच होगा या आगे दो और मैच खेलने का मौका मिलेगा.

पीआर  श्रीजेश (PR Sreejesh) के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने ब्रिटेन (IND vs GBR) को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई. ब्रिटेन के कई गोल बचाने वाले श्रीजेश ने जीत के बाद कहा ,‘एक गोलकीपर का यह रोज का काम है. कई बार अलग हालात होते हैं लेकिन आज हमारा दिन था.शूटआउट में भी हमारे सभी निशाने सटीक लगे. हमारे खिलाड़ियों ने गोल किए और मेरा आत्मविश्वास बढ़ा. जब मैं मैदान पर आया तो मेरे सामने दो ही विकल्प थे. यह मेरा आखिरी मैच होता या मुझे दो मैच और खेलने का मौका मिलता. आखिरकार अब मुझे दो मैच और मिलेंगे.’

Paris Olympics 2024 Day 9: पहले जगाई मेडल की उम्मीद… फिर ऐसे टूट गया सपना, पेरिस से खाली हाथ लौटे बॉक्सर

Lakshya Sen Semi Final : बार-बार बनाई बढ़त, गोल्ड की उम्मीद जगाते रहे, फिर अंत में ‘लक्ष्य’ से भटक गए सेन

श्रीजेश ने अपेक्षाओं पर खरे उतरकर दिखाया
शूटआउट में भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह , सुखजीत सिंह, ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल ने गोल दागे जबकि इंग्लैंड के जेम्स अलबेरी और जाक वालांस ही गोल कर सके. कोनोर विलियमसन का निशाना चूका और फिलिप रोपर का शॉट श्रीजेश ने बचाया. टोक्यो ओलंपिक में ब्रिटेन को ही हराकर भारतीय टीम अंतिम चार में पहुंची थी. श्रीजेश टोक्यो में कांस्य पदक के मुकाबले में जर्मनी के खिलाफ भी भारत की दीवार साबित हुए थे और उन्होंने पेरिस ओलंपिक के अब तक के सबसे कठिन मुकाबले में भी अपेक्षाओं पर खरे उतरकर दिखाया.

‘सेमीफाइनल में अपना नैचुरल गेम खेलेंगे’
बकौल पीआर श्रीजेश, ‘सेमीफाइनल में सामने कोई भी हो, हम अपना स्वाभाविक खेल दिखाएंगे. यह महत्वपूर्ण है क्योंकि हम आज एक खिलाड़ी के बिना खेले थे.’भारतीय टीम अपना सेमीफाइनल मैच 6 अगस्त को खेलेगी.

Tags: 2024 paris olympics, Paris olympics, Paris olympics 2024

[ad_2]

Source link

x