2 भैंसों की मौत पर शुरू हुआ खूनी खेल, दर्जनों लोगों को रोकने पुलिस ने छोड़ी आंसू गैस, यह है वबाल की वजह

[ad_1]

बोकारो. झारखंड के बोकारो में दो भैंसों की मौत से हड़कंप मच गया. दो पक्षों की आपस में कहासुनी होने लगी. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि लोग एक-दूसरे की जान लेने पर आमादा हो गए. जमकर पत्थरबाजी करने लगे. जानकारी लगते ही पुलिस ने मोर्चा संभाला, लेकिन इस बवाल के दौरान पुलिसकर्मी समेत कई लोगों के घायल होने की खबर है. हालात काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले तक दागने पड़ गए.

झारखंड के बोकारो स्टील में बिजली के अवैध तरीके से ले गए तार की चपेट में आने से दो भैंस की मौत हो गई. इस पर जमकर हंगामा मच गया. दो समुदाय आपस में भिड़ गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर लाठी चार्ज करते हुए मामले को नियंत्रित करने का काम किया. पहले दोनों पक्षों के बीच आपस में पत्थरबाजी भी हुई. इस विवाद में एक व्यक्ति को धार हथियार से मारकर घायल कर दिया गया है. उसका निजी अस्पताल चास में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ेंः ‘हम तुलसीदास की तरह गंवार…’ पं. प्रदीप मिश्रा का राधा रानी के बाद एक और विवादित बयान, मच गया बवाल

पुलिस ने दोनों पक्षों को बखूबी समझाइश दी, लेकिन एक पक्ष मानने को तैयार नहीं था. इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस छोड़ते हुए लाठी चार्ज किया. तब जाकर मामले को नियंत्रित किया गया. इसके बाद मौके पर मौजूद चास एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता, चास एसडीपीओ और सिटी डीएसपी की मौजूदगी में भर्रा मैं मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच बैठकर वार्ता की गई.

मौके पर भारी पुलिस फोर्स की तैनात है जिससे दोबारा विवाद की स्थिति न बने. चास एसडीएम ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि मामला दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन जो भी लोग उपद्र में शामिल हुए उन पर कार्रवाई की जाएगी. विवाद के कारण का पता लगाने का काम किया जा रहा है.

Tags: Bokaro news, Jharkhand news

[ad_2]

Source link

x