2 फीसदी पृथ्वी की सफेद पुताई ही काफी होगी ग्लोबल वार्मिंग रोकने के लिए- शोध

[ad_1]

Earth Envrionment 004 1200 900 shutterstock 2 फीसदी पृथ्वी की सफेद पुताई ही काफी होगी ग्लोबल वार्मिंग रोकने के लिए- शोध
वैसे तो ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के लिए सबसे कारगर उपाय तेजी से ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करना ही है क्योंकि यही गैसें, जितनी ऊष्मा पृथ्वी से बाहर जानी चाहिए, उसे अवशोषित कर पृथ्वी के निचले वायुमंडल ही रोककर पृथ्वी का तापमान बढ़ा रही हैं. वैज्ञानिकों का मानना है कि इन गैसों की मात्रा बेतहाशा वृद्धि के लिए मानवीय गतिविधियों प्रमुख रूप से जिम्मेदार हैं. लेकिन तापमान में वृद्धि तेज होती जा रही है. वहीं एक शोध में वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर पृथ्वी की सतह का दो फीसद हिस्सा भी सफेद रंग से रंग दिया जाए तो उससे ग्लोबल वार्मिंग काफी कम हो जाएगी.

तापमान कम करने के उपाय
जिस तेजी से इन दिनों पृथ्वी और ज्यादा गर्म होती जा रही है, दुनिया के तापमान कम करने के कृत्रिम उपायों पर भी जोरों से मंथन चल रहा है. इनमें समतापमंडल में एरोसोल छोड़ने का एक उपाय भी शामिल है जिससे बने बादल सूर्य से आने वाली रोशनी को रोक सकें. लेकिन वर्तमान अध्ययन में दो साल पहले हुए एक शोध की मदद ली जिसमें वैज्ञानिकों एक खास पेंट विकसित किया था.

दुनिया का सबसे सफेद पेंट
2021 में पर्ड्यू यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने ऐलान किया था कि उन्होंने ऐसा पेंट विकसित किया है जो दुनिया का अब तक का सबसे सफेद पेंट है. इसकी सफेदी प्रकाश 98 फीसद तक प्रतिबिम्बित कर सकती है. इस ऐलान से पर्यावरणविदों और जलवायु संरक्षणकर्ताओं में एक उम्मीद बनी थी इससे जलवायु परिवर्तन के प्रभाव खास तौर से ग्लोबल वार्मिंग को रोकने में मदद मिलेगी.

तब इस फायदे पर दिया था जोर
उस समय कई विशेषज्ञों ने यह माना था कि अगर इस तरह के पेंट का छत पर उपयोग किया जाए तो उससे गर्मी के दिनों मे छत गर्म नहीं होगी और इससे वातानुकूलित यंत्रों का उपयोग कम होने से ग्लोबलवार्मिंग को रोकने में भारी कमी हो सकती है. लेकिन ताजा अध्ययन में वैज्ञानिकों ने एक अलग ही नजरिया पेश किया जिसमें केवल प्रकाश के ज्यादा प्रतिबिम्बित होने से फायदा हो सकता है.

[ad_2]

Source link

x