होटल के स्टाफ ने किया खुलासा, भूल से भी ना यूज करें कमरे में रखी केतली, मिल सकता है घिनौना सरप्राइज
[ad_1]
आज के समय में ऐसी कई चीजें इंवेंट की गई है जो लोगों की लाइफ आसान बना देती है. पहले के समय में आग लकड़ी से जलाई जाती थी. इसके बाद गैस चूल्हों का अविष्कार हुआ. अब तो इंडक्शन चूल्हे भी आ गए हैं. पहले पानी गर्म करने के लिए उन्हें गैस पर उबाला जाता था. लेकिन अब पानी गर्म करने के लिए केतली ही आ गई है. इन केटल्स में पानी आसानी से गर्म हो जाता है. घरों के अलावा ये केटल्स आपको होटल के कमरों में भी मिल जाएंगे.
ज्यादातर लोग आज के समय में गर्म पानी ही पीने लगे हैं. कई मेडिकल एक्सपर्ट्स की राय के बाद लोग अपनी हेल्थ के लिए गर्म पानी पी रहे हैं. इस कारण कई होटल में भी आपको कमरों में केटल दिख जायेंगे. लोग होटल में रखे इन केटल में खुद ही पानी गर्म कर पी लेते हैं. उससे पहले वेटर्स से ही गर्म पानी मांगा जाता था. लेकिन लोगों की सुविधा के लिए अब केटल्स रख दिए जाते हैं. लोग सिर्फ इसमें पानी भरते हैं और पी लेते हैं. अब एक होटल स्टाफ ने खुलासा किया है कि लोगों को इन केटल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
हुए कई खुलासे
ट्रेवल वेबसाइट eShores ने ट्रेवलर्स की मदद के लिए कई स्टाफ से बातचीत की. इसमें वेटर्स से लेकर शेफ, होटल रिसेप्शनिस्ट और क्लीनर्स तक शामिल थे. इन स्टाफ्स ने होटल इंडस्ट्री से जुड़े ऐसे कई राज बताए, जिन्हें जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. एक होटल स्टाफ ने अपना नाम छिपाने की शर्त पर कई शॉकिंग बातें लोगों को बताई. इसमें कमरे में रखे चाय के कप से लेकर होटल के बाथरुम में मौजूद सामानों के बारे में भी कई शॉकिंग बातें बताई गई. कई होटल स्टाफ्स ने कमरे में रखे केटल को इस्तेमाल ना करने की बात कहकर लोगों को हैरान कर दिया.

कई लोग अंडरवियर धोने के लिए करते हैं इस्तेमाल
नहीं होती है सफाई
कई होटल स्टाफ ने इस बात को कन्फर्म किया कि वो कमरे में रखे केटल की सफाई नहीं करते. साथ ही कमरे में ठहरने वाले लोगों से ये कहा गया कि जब भी केटल में पानी गर्म करें, उसके अंदर जरूर देख लें. कई बार इसके अंदर काई तक जमी रहती है. इसके अलावा कई गेस्ट्स इन केटल्स में अपने अंडरवियर धो देते हैं. कुछ इसमें नूडल्स बनाते हैं तो क्कुह इसमें कच्चा मांस भी उबालते हैं. इस वजह से आगे से केटल का इस्तेमाल करने से पहले सोच लें.
.
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Weird news
FIRST PUBLISHED : September 30, 2023, 16:05 IST
[ad_2]
Source link