हाथ में रिवॉल्वर लेकर अस्पताल में घूमते रहे JDU विधायक गोपाल मंडल, बोले- ये बिहार है, यहां…
[ad_1]
रिपोर्ट- आशीष रंजन
भागलपुर. गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के जेडीयू विधायक गोपाल मंडल लगातार अपने बयानों और कारनामों से लगातार चर्चा में रहते हैं. इस बार विधायक हथियार का प्रदर्शन करते हुए नजर आए. दरअसल अपने किसी परिचित के मरीज को देखने के लिए विधायक जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल पहुंचे, यहां विधायक का कुछ अलग ही अंदाज देखने को मिला. विधायक अपने अपने हाथ में लाइसेंसी पिस्तौल लेकर अस्पताल के अंदर पहुंच गए और फिर ऑपरेशन थिएटर में जाकर मरीज से मुलाकात की और फिर वहां से अपने सुरक्षा गार्ड के साथ हाथ में पिस्टल लेकर वापस निकल गए.
कैमरे पर तो उन्होंने इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार किया लेकिन फोन पर उन्होंने बताया कि उनके बहुत सारे राजनीतिक दुश्मन हैं और इसीलिए उन्होंने हथियार रखा है, वहीं इसका लाइसेंस भी उनके पास है. जिससे उनकी जान की रक्षा हो सके. वहीं उन्होंने कहा कि हमेशा वह पिस्तौल लेकर चलते हैं. उन्होंने कहा कि फूलन देवी की हत्या सुरक्षा गार्ड के रहते हो गई, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या उनके ही सुरक्षा गार्ड ने कर दी. उन्होंने कहा कि यह बिहार है अस्पताल में पिस्तौल हाथ में ले जाना कहीं से गलत नहीं है.
गोपाल मंडल के पिस्तौल लेकर अस्पताल के अंदर जाने मामले पर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि विधायक के द्वारा विधायकों की छवि को धूमिल करने का काम किया गया है. विधायकों की सुरक्षा खुद आम जनता करती है और गार्ड भी मिले हुए हैं, वहीं अस्पतालों में जब कोई विधायक जाते हैं तो अपने सुरक्षा गार्ड को बाहर ही छोड़ देते हैं और ऐसे में विधायक गोपाल मंडल का हथियार हाथ में लेकर जाना कहीं से भी उचित नहीं है. यह विधायकों को शर्मिंदा करने वाला कृत्य है.
विधायक पर कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से इसके बारे में पूछा जाना चाहिए. अजीत ने कहा कि एक तरफ सरकार कहती है कि यह सुशासन की सरकार है, वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा गार्ड होने के बावजूद भी विधायक जी को हाथ में पिस्तौल लेकर चलना पड़ रहा है. इससे खुद समझा जा सकता है कि जब विधायक अपनी जान की सुरक्षा के लिए हाथ में पिस्तौल रखते हैं तो आम आदमी का क्या हाल होगा समझना मुश्किल नहीं.
.
Tags: Bihar News
FIRST PUBLISHED : October 4, 2023, 19:24 IST
[ad_2]
Source link