हवा में था विमान, तभी मह‍िला को उठा लेबर पेन, स्‍टेयर‍िंंग छोड़कर आया पायलट, फ‍िर हुआ कुछ ऐसा…

[ad_1]

अब तक आपने विमान में मारपीट की घटनाएं देखी होंगी, लेकिन बीते दिनों एक विमान में कुछ ऐसा हुआ क‍ि जानकर आप भी खुश हो जाएंगे. विमान हवा में था. तभी उसमें बैठी एक महिला यात्री को लेबर पेन उठा. लगा क‍ि अभी प्रसव हो जाएगा. क्रू मेंबर्स को जानकारी दी गई. पहले तो विमान में तलाशा गया क‍ि कोई डॉक्‍टर मिल जाए, जो उस मह‍िला का प्रसव करा दे. लेकिन नहीं मिला. तभी पायलट खुद स्‍टेयर‍िंंग छोड़कर बाहर आया. उन्‍होंने कुछ ऐसा क‍िया क‍ि सबके चेहरे पर खुशी आ गई.

न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक, ताइवान से एक विमान बैंकॉक जा रहा था. सारे यात्री आराम से बैठे थे. तभी एक प्रेग्‍नेंट मह‍िला ने लेबर पेन की श‍िकायत की. पहले तो उन्‍होंने कुछ दवाइयां खाईं, ताकि कुछ वक्‍त मिल जाए. और बाद में अस्‍पताल जाकर प्रसव करा सकें. लेकिन इतना वक्‍त नहीं था. केविन क्रू को पता चला तो वे मह‍िला को उठाकर हवाई जहाज के बाथरूम में ले गए. लेबर पेन कम होने की बजाय बढ़ता जा रहा था. मह‍िला चिल्‍ला रही थी.

कुछ देर बाद उनके हाथ में एक बच्‍चा था
मह‍िला की तकलीफ देखकर जहाज के पायलट जकारिन सारनराक्स्कुल भागकर आए. सारनराक्स्कुल एक बच्चे के पिता हैं और 18 साल से विमान का संचालन कर रहे हैं. वे मह‍िला के पास गए. मोबाइल में कुछ जानकार‍ियां देखीं और फ‍िर खुद डॉक्‍टर की तरह प्रसव कराने में जुट गए. नतीजा चौंकाने वाला था. कुछ देर बाद उनके हाथ में एक बच्‍चा था, जो क‍िलकारी भर रहा था. यह देखकर क्रू मेंबर्स खुशी से झूम उठे. यात्रियों को जब यह जानकारी मिली तो वे भी काफी खुश नजर आए. सबने पायलट की तारीफ की.

बच्‍चे का नाम रखा ‘स्‍काई’
विमान जब बैंकॉक में उतरा तो पैरामेडिक्स हवाई जहाज का इंतजार कर रहे थे. मह‍िला और बच्‍चा दोनों को तुरंत अस्‍पताल में भर्ती कराया गया.दोनों की हालत बेहतर है. सरनरराक्स्कुल ने वायरल प्रेस को बताया कि उन्होंने पहले कभी किसी मह‍िला का प्रसव नहीं कराया. लेकिन मह‍िला की तकलीफ देखकर मेरे अंदर पता नहीं कहां से शक्‍त‍ि आ गई. मुझे खुद पर गर्व है क‍ि मैं सुरक्ष‍ित एक बच्‍चे को दुनिया में लाने में मदद कर सका. यह बच्‍चा जीवनभर सभी को बता सकेगा क‍ि उसका जन्‍म हवा में हुआ है. हमने उसका नाम ‘स्‍काई’ रखा है. सरनरराक्स्कुल ने यह नहीं बताया है कि उन्‍होंने मेडिकल की कभी पढ़ाई की है या नहीं. लेकिन यह खबर लोगों को काफी सुकून देने वाली है.

Tags: Amazing news, OMG News, Shocking news, Viral on Internet

[ad_2]

Source link

x