हमास के आतंकियों ने मां-बाप संग बच्चों को भी किया अगवा, फिर एक बेटी को उतारा मौत के घाट, खौफनाक है यह VIDEO

[ad_1]

हाइलाइट्स

इजरायल में हमास के आतंकी जमकर उत्पात मचा रहे हैं.
इजरायल में हमास के आतंकियों ने बड़े स्तर पर लोगों को बंधक बना लिया है.
वीडियो में कपल और बच्चों को डरा और सहमा देखा जा सकता है.

नई दिल्ली: इजरायल पर हमास आतंकवादी समूह द्वारा शनिवार सुबह रॉकेट की बारिश शुरू कर दी गई. साथ ही हमास के आतंकी इजरायल घुसकर खूब उत्पात मचा रहे हैं. इजरायल में उत्पात मचा रहे हमास के आतंकियों का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. इजरायल से चौंकाने वाला एक और वीडियो सामने आया है जिसमें कथित तौर पर हमास के आतंकी एक परिवार को बंधक बनाते दिख रहे हैं.

NDTV के अनुसार इजरायल स्थित पत्रकार इंडिया नफ्ताली ने इस वीडियो को X पर शेयर किया है. पोस्ट में कहा गया है कि कपल की बेटी को कथित तौर पर हमास के आतंकियों ने उसके भाई और बहन सामने मौत के घाट उतार दिया. अमेरिका में इजराइल के दूतावास ने आज सुबह कहा कि कल हमास द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए आतंकी हमले के बाद 100 नागरिकों को बंधक बना लिया गया है.



पढ़ें- VIDEO: जान की भीख मांगती रही इजरायली लड़की, हमास आतंकियों को नहीं आया तरस, बाइक से उठा ले गए गाजा

वीडियो में एक कपल अपने बेटे और बेटी के साथ फर्श पर बैठा नजर आ रहा है, जो नाबालिग लग रहे हैं. ‘आपके हाथों पर खून क्यों लगा है पापा?’ बेटी ने पूछा और रो पड़ी. ‘मैं चाहती थी कि वह जीवित रहे’ सदमे में दिख रही लड़की ने स्पष्ट रूप से अपनी बहन का जिक्र करते हुए कहा, जिसे उनके सामने मार डाला गया था. उसने कहा ‘मेरी बहन मर गई है.’

वीडियो में उसकी मां ने उससे सदमे में कहा ‘ऐसा नहीं हुआ.’ वीडियो में हमास के हथियारबंद आतंकी को देखा जा सकता है. माता-पिता ने अपने बच्चों को सांत्वना दी और उन्हें फर्श पर लेटने के लिए कहा, क्योंकि हमास के आतंकी उनके घर से गोलीबारी कर रहे थे. तभी एक शख्स कैमरे पर आता है, लेकिन एंगल कमर से नीचे का होता है और उसका चेहरा नजर नहीं आता. हालंकि उसके कंधे पर एक बंदूक देखा जा सकता है.

X पर अपने पोस्ट में नफ्ताली ने विश्व नेताओं से ‘इस पर रोक लगाने’ की अपील की. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा ‘इजरायली परिवार को बंधक बनाए जाने के दौरान हमास के आतंकवादियों ने कैमरे के सामने खुद को बेरहमी से पेश किया. एक बेटी को बेरहमी से मार डाला गया, जिससे उसके भाई-बहन सदमें में आ गए. यह क्रूरता के घृणित कार्य से परे है. दुनिया को जानना चाहिए और इस पर रोक लगानी चाहिए.’

हमास के आतंकियों ने मां-बाप संग बच्चों को भी किया अगवा, फिर एक बेटी को उतारा मौत के घाट, खौफनाक है यह VIDEO

इजरायल से लगातार हमास आतंकियों द्वारा लोगों के अपहरण और बंधक बनाने की घटनाएं सामने आ रही हैं. हमास के आतंकी इजरायल की सीमा में घुस गए और इजरायली सैनिकों और नागरिकों को बंधक बना लिया. कई वीडियो में हमास के वाहनों में लोगों को बलपूर्वक ले जाते हुए दिखाया गया है.

Tags: Hamas attack on Israel, Israel



[ad_2]

Source link

x