स्पेन और भारतीय महिला हॉकी टीम का मुकाबला 2-2 से हुआ ड्रा, नवनीत कौर ने बचाई लाज

[ad_1]

Collage Maker 27 Jul 2023 07 43 PM 4098 स्पेन और भारतीय महिला हॉकी टीम का मुकाबला 2-2 से हुआ ड्रा, नवनीत कौर ने बचाई लाज

हाइलाइट्स

भारतीय महिला हॉकी टीम ने स्पेन से 2-2 से ड्रा खेला
नवनीत कौर ने बचाई लाज

नई दिल्ली. भारतीय महिला टीम ने गुरुवार को यहां नवनीत कौर के दो गोल की बदौलत वापसी करते हुए स्पेनिश हॉकी महासंघ के 100 वर्ष पूरे होने पर आयोजित किए जा रहे टूर्नामेंट के दूसरे मैच में मेजबान स्पेन से 2-2 से ड्रा खेला. नवनीत ने 14वें और 29वें मिनट में गोल दागे. स्पेन ने जांटल जिने (13वें मिनट) की मदद से बढ़त हासिल की और घरेलू टीम के लिए दूसरा गोल लाइया विदोसा ने 26वें मिनट में दागा.

स्पेन ने घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए पहले क्वार्टर में भारतीय डिफेंस पर दबाव बनाया. लेकिन भारतीय गोलकीपर सविता हर प्रयास को विफल करती रहीं. पहले क्वार्टर के अंत में स्पेन ने जवाबी हमले किये और जिने ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया. नवनीत सर्कल के अंदर लंबे पास का फायदा उठाने में सफल रही, उन्होंने गोल कर भारत को 1-1 की बराबरी पर ला दिया.

यह भी पढ़ें- विराट कोहली IPL से 16 साल में 200 करोड़ भी नहीं कमा सके, फुटबॉलर को एक साल के लिए मिलेंगे 6300 करोड़!

अब दोनों टीमें दूसरे क्वार्टर में एक और गोल की तलाश में थीं जिसमें भारतीय खिलाड़ी दीपिका का जानदार शॉट नेट के ऊपर से निकल गया जिससे मेजबान टीम ने राहत की सांस ली. इस क्वार्टर के खत्म होने में कुछ ही मिनट बचे थे और विदोसा ने पेनल्टी कॉर्नर का पूरा फायदा उठाते हुए गोल कर दिया जबकि इससे पहले भारतीय गोलकीपर ने एक गोल बचाया था.

फिर भारतीय टीम को नवनीत ने बराबरी दिलायी जब उन्होंने पहले हाफ से एक मिनट में स्पेनिश डिफेंस को चीरते हुए शानदार गोल किया. तीसरे और अंतिम क्वार्टर में दोनों टीमें विजयी गोल के लिए जूझती रहीं और मुकाबला ड्रा रहा. भारतीय टीम अब शुक्रवार को अपने तीसरे मैच में इंग्लैंड से भिड़ेगी.

Tags: Hockey, Hockey India, Hockey News, Indian Hockey

[ad_2]

Source link

x