सिर्फ ₹200 में ट्राउजर, 300 में जींस और शर्ट, यहां है सबसे सस्ता बाजार, जानें लोकेशन
[ad_1]
निशा राठौड़/उदयपुर. शॉपिंग के लिए दिल्ली और उसके आस-पास के मार्केट्स को काफी पसंद किया जाता है. लोग दूसरे राज्यों-शहरों से भी दिल्ली शॉपिंग करने जाते हैं. दिल्ली में कई ऐसे मार्केट्स हैं, जो शॉपिंग के लिए काफी फेमस हैं. यहां हर चीज काफी सस्ते दामों में मिल जाती है. लेकिन अगर आपको पता चले कि उदयपुर शहर में भी एक ऐसी दुकान है, जहां पर आप सरोजिनी से भी कम कीमत पर अपने लिए कपड़े खरीद सकते हैं तो आप भी जानकर हैरान रह जाएंगे.
लेकिन उदयपुर शहर में एक ऐसी दुकान है, जहां पर आप बहुत ही कम कीमत पर अपने लिए कई सारी वेस्टर्न ड्रेसेस खरीद सकते हैं. ये ड्रेसेस आपको आप की रेंज के अनुसार मिल जाएंगी. वहीं समय-समय पर कई आकर्षक डिस्काउंट भी आपको यहां पर मिल जाएंगे.
कीमत भी बहुत है कम
उदयपुर शहर के शक्तिनगर स्थित बॉलीवुड फैशन के संचालक माही सिंह ने बताया की इनकी शॉप पर विभिन्न तरह की वैरायटी के कपड़े मौजूद है. इसमें गर्ल्स जींस, टॉप, क्रॉप टॉप, बेगिस टीशर्ट, शॉट्स, स्कर्ट, डेनिम टॉप, वन पीस, शॉर्ट ड्रेस मौजूद है जो दिल्ली के सरोजनी मार्केट की तरह ही आकर्षक कीमत पर है. उन्होंने गर्ल्स के लिए सरोजनी बाज़ार को उदयपुर में लाने की कोशिश है.
उदयपुर शहर में मौजुद है 3 दुकान
उदयपुर शहर में बॉलीवुड फैशन के नाम से 3 ऐसी दुकानें हैं. शहर के शक्ति नगर, सेक्टर 3 और सेक्टर 14 में यह शॉप्स है. जहा महिलाओं के लिए शानदार कलेक्शन उपलब्ध है. आप यहां से अपनी पसंद की कोई भी वेस्टर्न ड्रेस खरीद सकती हैं. इसके आलावा इयरिंग की भी बड़ी रेंज इनके यहां मौजुद है. उदयपुर के बॉलीवुड फैशन पर करीब ₹500 में तीन शॉट, ₹350 तक कोई भी टॉप, 300 में शर्ट, ₹500 से ₹1000 तक के वन पीस, 300 में जींस, इयरिंग ₹30 में उपलब्ध है. वहीं ₹200 ट्राउजर में पेंट्स, ₹300 में मॉम्सपेंट्स भी अवेलेबल है.
कैसे पहुंचे?
अगर आप भी यहां से सामान खरीदना चाहते हैं तो आपको 164-बी, शक्ति नगर रोड आना होगा. जो पावर हाउस, शक्ति नगर, उदयपुर के पास है.
.
Tags: Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : August 16, 2023, 12:36 IST
[ad_2]
Source link