सिरसा के शिवपुरी में भी होती है… महाकाल की तर्ज पर भस्म आरती, जुटते हैं श्रद्धालु

[ad_1]

3283765 HYP uOpMy website1 सिरसा के शिवपुरी में भी होती है... महाकाल की तर्ज पर भस्म आरती, जुटते हैं श्रद्धालु

नकुल जसूजा/सिरसा: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर से करोड़ों की आस्था जुड़ी है. हिंदू धर्म में इस स्थान और मंदिर की काफी मान्यता है. उज्जैन में भोले बाबा के शिवलिंग पर भस्म आरती होती है. उसी तर्ज पर सिरसा में शिवपुरी में भी भस्म आरती का आयोजन किया जाता है. यहां होने वाली भस्म आरती श्रद्धालुओं की श्रद्धा का केंद्र है.

शिवपुरी में बने शिव मंदिर में रोज़ाना होने वाली भस्म आरती को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. शृंगार के तौर पर होने वाली इस आरती का अधिक महत्व है. भस्म आरती से पहले शिवलिंग का फूलों से श्रृंगार किया जाता है. इस दौरान गणेश जी, नंदी महाराज, माता पार्वती सहित अन्य मूर्तियों को सफेद कपड़े से ढंक दिया जाता है.

शिव मंदिर में करीब आधा घंटे तक भस्म आरती होती है. भस्म आरती खत्म होने के बाद श्रद्धालु भस्म का माथे पर तिलक की तरह लगाते हैं. इसके बाद पूरे शिवालय को पानी से धोया जाता है. श्रद्धालुओं द्वारा फिर से ढकी हुई मूर्तियों से कपड़ा हटाकर आरती की जाती है.

श्रद्धालु भी करते हैं सेवा
पुजारी संजीव भारद्वाज ने बताया कि मंदिर में बने शिवालय में सुबह साढ़े 6 बजे श्रद्धालु पहुंचना शुरू हो जाते हैं. श्रद्धालु सबसे पहले पूरे शिवालय को पानी से धोते हैं. उसके बाद शिवालय का फूलों से श्रृंगार करते हैं. बाद में भस्म आरती शुरू होती है, जो 7 बजे तक होती है. संजीव भारद्वाज ने बताया कि पिछले तीन महीने से प्रतिदिन शिवालय पर भस्म आरती की जा रही है. वहीं हर सोमवार को स्पेशल श्रृंगार किया जाता है. यहां पर मां काली की धूनी लगाई जाती है, वहां से भस्म को लेकर भस्म आरती में इस्तेमाल किया जाता है. लोगों की आस्था है कि भस्म आरती में आने वाले व्यक्ति के कष्ट दूर हो जाते हैं.

उज्जैन में आरती देखकर आया मन में विचार
सिरसा के कुछ श्रद्धालु उज्जैन महाकाल के मंदिर में दर्शन के लिए गए थे. इस दौरान उन्होंने महाकाल की भस्म आरती देखी. जिसके बाद उनके मन में विचार आया कि सिरसा में भी शिवालय पर भस्म आरती की शुरूआत की जाए.जिसके बाद भस्म आरती की शुरुआत हुई.

Tags: Haryana news, Local18, Religion 18, Sirsa News

[ad_2]

Source link

x