‘सपा-कांग्रेस के अंदर मानवता की घोर कमी’, अयोध्या मामले पर बोले भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष, सियासी हलचल तेज

[ad_1]

अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हुई दर्दनाक वारदात को लेकर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसौदिया ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस में मानवता नैतिकता नाम की चीज नहीं है. इस मामले में सपा को बोलना चाहिए था लेकिन बोलेंगे कैसे वोट बैंक खिसक जाएगा. सत्येंद्र ने कहा कि यदि यही घटना किसी अन्य समाज का व्यक्ति करता तो ये पूरा शोर मचाते. भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सपा का पदाधिकारी हैं, जिसने दरिंदगी की है.

आज तक सपा इस विषय पर कुछ नहीं बोली शर्म की बात है. उन्होंने कहा कि जो हुआ है शर्मनाक है, कठोर से कठोर कार्रवाई होगी. भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उनके लिए वोट बैंक नहीं मानवता महत्व रखती है. पूरी सरकार उस परिवार के साथ है. ऐसी घटना कहीं भी होगी हमारी सरकार हमेशा निर्भीकता से कार्रवाई करेगी. यूपी की कानून व्यवस्था देश की सबसे अच्छी कानून व्यवस्था है.

भाजपा के लिए महत्वपूर्ण है आगामी चुनाव
आगामी उपचुनाव की तैयारियों को लेकर भी सत्येंद्र सिसौदिया ने बयान दिया. सिसौदिया ने कहा कि उपचुनाव भाजपा के लिए महत्वपूर्ण है. इसके लिए कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में जुटे हैं. आने वाले उपचुनाव में भाजपा और सहयोगी दल दस में दस सीटें जीतेगी. सिसौदिया ने कहा कि निराशा का भाव भाजपा कार्यकर्ता के मन में नहीं है. लोकसभा चुनाव में अस्सी में से अस्सी सीट जीतने का सपना देखा गया था सफल नहीं हो पाया. कांग्रेस और सपा के षडयंत्र के कारण सफल नहीं हो पाए.

सिसौदिया ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता जीतता है या सीखता है. इस बार जीते भी हैं सीखे भी हैं. सपा और कांग्रेस कहते कुछ हैं करते कुछ हैं. क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसौदिया ने कहा कि सरकार और संगठन मिलकर कार्य कर रहे हैं. सत्येंद्र केंद्रीय बजट पर चर्चा के लिए मेरठ पहुंचे हुए थे. उन्होंने ऐतिहासिक बजट के लिए वित्त मंत्री का आभार जताया. बजट में खासतौर से उन्होंने उत्तरप्रदेश का जिक्र करते हुए बताया कि क्या क्या लाभ यहां की जनता को मिला है. हालांकि वेस्ट यूपी को बजट में क्या मिला इस सवाल पर वो मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे और आरआरटीएस की उपलब्धियां ही गिनाते नजर आए.

FIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 16:48 IST

[ad_2]

Source link

x