शिमला जा रहे हैं… तो जान लें नया ट्रैफिक प्लान, खुद SP ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान

[ad_1]

शिमला. शिमला में लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक के कारण यातायात नियंत्रित करना मुश्किल होता जा रहा है. ऐसे में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए शिमला पुलिस अधीक्षक को खुद मैदान में उतरा पड़ा. शिमला में लगातार बढ़ रहे वाहनों के कारण जाम जैसी स्थिति बन रही थी. इस कारण एक बार फिर पुलिस द्वारा वन मिनट ट्रैफिक प्लान शुरू कर दिया गया है. एसपी शिमला खुद पुलिस जवानों का मनोबल बढ़ाते नजर आए.

एसपी शिमला संजीव गांधी Local 18 को बताया कि वह खुद सड़कों पर उतरे हैं और पहले भी ऐसा करते आए हैं. शिमला में वाहनों को लेकर एक सिमित कैपेसिटी है. इस कैपेसिटी के अनुसार शिमला पुलिस द्वारा ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है. कुछ लोगों को इसे समझने में मुश्किल आ रही है. उन्हें पुलिस प्रशासन के माध्यम से इसकी जरूरत और महत्व को समझाया भी जा रहा है. शिमला की मौजूदा स्थिति के अनुसार यह सबसे कारगर ट्रैफिक प्लान है.

क्या है वन मिनट ट्रैफिक प्लान
शिमला पुलिस द्वारा बीते वर्ष पायलट प्रोजेक्ट के तहत वन मिनट ट्रैफिक प्लान को शुरू किया गया था, जिसके परिणाम बेहतर निकले और इसे आगे भी लागू रखा गया. वन मिनट ट्रैफिक प्लान के अनुसार, शिमला के एंट्री पॉइंट्स पर पुलिस द्वारा हाल्टिंग पॉइंट बनाए गए हैं. बाहर से आने वाले वाहनों को इन हाल्टिंग पॉइंट पर रोका जाता है. इसके बाद 1 मिनट के रोटेशन पर वाहनों को शहर के अंदर छोड़ा जाता है. इसमें 30 सेकंड रोकने के बाद वाहनों को 30 सेकंड के लिए छोड़ा जाता है या 40 सेकंड रोकने के बाद 20 सेकंड ट्रैफिक को छोड़ा जाता है. इससे शहर में वाहनों की आवाजाही सामान्य बनी रहती है और ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं होती. शहर के बाहर वाहनों को कुछ देर रुकने के बाद शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या नहीं होती है.

FIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 23:56 IST

[ad_2]

Source link

x