शर्मसार हुआ राजस्थान, ननिहाल में तार-तार हुए रिश्ते, ऐसा गुनाह कि रूह कांप जाए
[ad_1]
बूंदी. जिले के बसोली थाना क्षेत्र के एक गांव में कलयुगी मामा द्वारा सामाजिक रिश्तों को तार- तार करने का मामला सामने आया है. उसने अपनी नाबालिग भानजी पर ही बुरी नजर डाली. दरअसल पेट दर्द की शिकायत पर जब मासूम को अस्पताल लाया गया तो हकीकत सामने आ गई. मासूम ने भी परिवार को सच्चाई बता दी, जिसके बाद परिवार स्तब्ध है. माता- पिता को यकीन ही नहीं हो रहा है कि इतनी कम उम्र में उनकी बच्ची पर इतना बड़ा अत्याचार हो गया. बसोली थाना और बाल कल्याण समिति ने मासूम और उसके परिवार की काउंसिलिंग की है.
बसोली थाना प्रभारी घनश्याम जाट ने बताया कि कलयुगी मामा द्वारा अपनी नाबालिग भानजी से दुष्कर्म किया जा रहा था. बच्ची के गर्भवती हो जाने के बाद यह सच्चाई सामने आई है. नाबालिग को पेट दर्द की शिकायत पर परिजनों द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया था. तब दो माह का गर्भ होने के संबंध में पता चला. इसके सबंध में बसोली थाना पुलिस और बाल कल्याण समिति को सूचना दी गई. पुलिस और बाल कल्याण समिति की टीम ने नाबालिग से घटना के संबंध में जानकारी ली है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्ची ने जानकारी दी है; उसके आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए फरार मामा की तलाश की जा रही है.
थाना प्रभारी घनश्याम जाट के अनुसार नाबालिग भीलवाड़ा जिले की रहने वाली है; लेकिन वह तीन वर्ष की आयु से अपने ननिहाल रह रही थी. उसके कुंवारे आरोपी मामा का भी जल्द विवाह होना वाला था. परिजनों द्वारा अदला- बदली के तहत अन्य जगह रिश्ता कर दिया था. जिस परिवार में मामा की शादी होनी थी; उसी परिवार में मासूम की भी शादी तय होनी थी. आरोपी मामा ने उससे पूर्व ही सामाजिक रिश्तों को तार- तार कर अपनी नाबालिग भानजी को हवस का शिकार बनाया.
नाबालिग को दी थी गर्भ गिराने के लिए गोलियां
डॉक्टर ने बताया कि आरोपी ने बच्ची को गर्भ गिराने की गोलियां खिलाईं थीं, इसके कारण उसकी हालत बिगड़ गई थी. उसे पेट दर्द के साथ ही ब्लीडिंग हो रही थी. अगर कुछ देर और हो जाती तो फिर बच्ची को बचाना मुश्किल हो जाता. बच्ची की हालत गंभीर थी और इसलिए परिजन उसे जिला अस्पताल ले आए. यहां उसका उपचार किया जा रहा है.
.
Tags: Crime in Rajasthan, Hindi news, Pocso act, POCSO case, Rajasthan news in hindi
FIRST PUBLISHED : February 17, 2024, 21:53 IST
[ad_2]
Source link