शरीर के इस अंग में नहीं होता बिल्कुल भी खून, हवा से मिलता है ऑक्सीजन
[ad_1]
<p> </p>
<p><br />शरीर में रक्त के बिना जीवन की कल्पना संभव नहीं है। लेकिन शरीर में एक ऐसा अंग भी है, जहां रक्त नहीं पहुंचता है. आज हम आपको बताएंगे कि शरीर का वो कौन सा अंग है, जहां रक्त नहीं पहुंचता है. हमारे शरीर के कॉर्निया में कोई खून नहीं पहुंचता है, कॉर्निया आंखों के ऊपर एक परत होता है. बता दें कि कॉर्निया शरीर का इतना जरूरी अंग है कि बिना कॉर्निया के आप अपनी आंखों से देख भी नहीं सकते हैं. </p>
<p><strong>कॉर्निया में नहीं होता खून</strong></p>
<p>खून हमारे शरीर के लिए सबसे जरूरी है. खून ही हमारे शरीर में ऑक्सीजन और पोषक तत्व पहुंचाने का काम करता है.शरीर के तापमान को नियंत्रित करने में भी इसकी अहम भूमिका होती है. लेकिन आंखों के ऊपरी परत कॉर्निया में खून नहीं पहुंचता है. दरअसल कॉर्निया में कोई ब्लड वेसल्स नहीं होती है. बल्कि इसमें नसों का एक जाल होता है. </p>
<p><strong>कॉर्निया को कैसे मिलता है पोषण</strong></p>
<p>अब जब कॉर्निया में खून नहीं पहुंचता है, तो ये सवाल उठता है कि उसे पोषण कैसे मिलता है? दरअसल कॉर्निया को पोषण देने वाले फल्यूड वहीं मौजूद रहते है. वहीं हवा से कॉर्निया को ऑक्सीजन मिलता है. </p>
<p><strong>कॉर्निया सबसे जरूरी अंग</strong></p>
<p>आंखों के बिना इस शरीर की कल्पना करना मुश्किल है. क्योंकि आंख हमारे शरीर को वो अंग है, जिससे हम इस दुनिया को देख पाते हैं. आंखों का ऊपरी हिस्सा कॉर्निया इतना जरूरी है कि उसके बिना व्यक्ति देख नहीं सकता है. कॉर्निया पर चोट लगने पर भी व्यक्ति की दृष्टि जा सकती है. </p>
<p> </p>
<p><a href="https://www.abplive.com/gk/republic-day-2024-tickets-will-be-available-online-to-watch-the-parade-know-how-to-register-2575533">ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस 2024: परेड देखने के लिए ऑनलाइन मिलेगा टिकट, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन</a></p>
[ad_2]
Source link